मिताली राज के बाद सानिया मिर्जा की बायोपिक में नजर आएंगी तापसी पन्नू- रिपोर्ट
तापसी पन्नू इस साल कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। वह खासतौर पर भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक 'शाबाश मिट्ठू' को लेकर लाइम लाइट में बनी हुई हैं। फिल्म में मिताली की भूमिका में खुद को ढालने के लिए तापसी क्रिकेट की ट्रेनिंग ले रही हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि तापसी एक और स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्म में नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार तापसी, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा की बायोपिक में नजर आ सकती हैं।
तापसी को सानिया की बायोपिक फिल्म के लिए किया गया अप्रोच
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, तापसी एक और स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्म साइन करने वाली हैं। इस बार वह सानिया की जिंदगी को पर्दे पर निभाते हुए दिखेंगी। एक सूत्र ने बताया, "तापसी को सानिया की बायोपिक फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है। इस पर जल्द कुछ फैसला लिया जाएगा। रॉनी स्क्रूवाला ने सानिया की बायोपिक फिल्म के लिए राइट्स खरीद लिए हैं। मेकर्स चाहते हैं कि कोई युवा अभिनेत्री सानिया का किरदार निभाए।"
तापसी को फिल्म की स्क्रिप्ट आई पसंद- सूत्र
सूत्र ने आगे बताया कि हाल में रिलीज हुई 'साइना' में परिणीति चोपड़ा बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की भूमिका में दिख चुकी हैं। इस लिहाज से मेकर्स नहीं चाहते कि परिणीति अब सानिया का किरदार निभाए। इसी के मद्देनजर मेकर्स इस भूमिका के लिए तापसी को परफेक्ट मान रहे हैं। खबरों की मानें तो अभिनेत्री तापसी को फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है। तापसी की टीम अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने में लगी है।
सानिया की बायोपिक के लिए समय निकाल सकती हैं तापसी
तापसी राजकुमार हिरानी की फिल्म में शाहरुख खान के साथ भी नजर आएंगी। हाल में खबर आई है कि फिल्म के प्रोजेक्ट को थोड़े समय के लिए टाल दिया गया है। तापसी के पास सानिया की बायोपिक फिल्म करने के लिए समय मिल सकता है।
बेहद सफल रहा है सानिया का करियर
सानिया का जन्म मुंबई में हुआ था और छह साल की उम्र से ही उन्होंने टेनिस खेलना शुरू कर दिया था। सानिया छह बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन रह चुकी हैं और वह तीन बार का ओलंपिक तक का सफर तय कर चुकी हैं। रियो 2016 ओलंपिक में सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली सानिया के नाम पर 42 WTA युगल खिताब हैं। वह WTA की सिंगल्स रैंकिंग के शीर्ष 30 में जगह बनाने वाली एकमात्र भारतीय हैं।
तापसी की 'शाबाश मिट्ठू' को निर्देशित कर रहे हैं राहुल ढोलकिया
तापसी मिताली की बायोपिक फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' के प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगी हैं। वायकॉम-18 स्टूडियोज द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन राहुल ढोलकिया करेंगे। प्रिया एवन ने फिल्म की पटकथा लिखी है। पहले 'शाबाश मिट्ठू' फरवरी, 2021 में रिलीज होनी थी, लेकिन कोरोना के कारण इसका काम पूरा नहीं हो पाया है। तापसी, कोच नूशिन अल खाड़े की निगरानी में प्रशिक्षण लें रही हैं। ट्रेनिंग में वह मिताली के हर एक्शन को समझने की कोशिश कर रही हैं।
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं तापसी
तापसी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह 'लूप लपेटा' में नजर आने वाली हैं। जल्द ही उन्हें 'रश्मि रॉकेट' में देखा जाने वाला है। इसके अलावा उनके पास 'हसीन दिलरुबा' और 'शाबाश नायडू' जैसी फिल्में भी हैं। तापसी को अनुराग कश्यप की 'दोबारा' में भी देखा जा सकता है। तापसी को फिल्म 'थप्पड़' में अभिनय के लिए बेस्ट फीमेल एक्टर इन लीडिंग रोल के लिए हाल में फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला है।