
तापसी पन्नू एक बार फिर पैपराजी पर भड़कीं, बोलीं- मुझ पर चढ़िए मत
क्या है खबर?
पिछले कुछ समय से तापसी पन्नू फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म आज यानी 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है।
बीते दिन (8 अगस्त) बॉलीवुड सितारों के लिए इस फिल्म की खास स्क्रीनिंग रखी गई थी।
इस कार्यक्रम से तापसी का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में तापसी को एक बार फिर पैपराजी पर भड़कते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो
पैपराजी ने तापसी से मांगी माफी
वीडियो में तापसी हॉल से बाहर निकलती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान वहां मौजूद सभी पैपराजी ने उन्हें घेर लिया, जिसके बाद अभिनेत्री ने गुस्से में कहा, "मेरे पर चढ़िए मत, इस तरह आप मुझे डरा रहे हैं।" इसके बाद तापसी अपनी गाड़ी में बैठ गईं और पैपराजी उनसे माफी मांगने लगे।
तापसी को अपने इस व्यवहार को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
हालांकि, पहले भी उन्हें पैपराजी पर भड़कते देखा गया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#Taapseepannu angry at paps again says mere upar chadhiye mat pic.twitter.com/jPsyNRMpoi
— Diksha Sharma (@DikshaS89544134) August 9, 2024