तापसी पन्नू को नहीं बनना सबसे कमाऊ अभिनत्री, बोलीं- जितना भी मिले, बस रसोई चलती रहे
अभिनत्री तापसी पन्नू अपनी दो टूक बयानबाजी के लिए जानी जाती हैं। हालांकि, कई बार उन्हें अपनी बेबाकी महंगी पड़ी है और लोगों की आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ा है। बावजूद इसके तापसी अपने दिल की बात कहने से पीछे नहीं हटतीं। जहां एक तरफ अभिनेत्रियां अक्सर बॉलीवुड में वेतन असमानता के मुद्दे पर बात करती दिखती हैं, वहीं तापसी का कहना है कि उन्हें सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाली अभिनेत्री बनने की कोई होड़ नहीं है।
मैं अपना जीवन अपनी तरह से जीना चाहती हूं- तापसी
फीवर FM को दिए हालिया इंटरव्यू में तापसी ने कहा, "मैं बाहरी हूं, इसलिए कई बार मुझे फिल्मों से हाथ धोना पड़ा है, लेकिन मुझे इससे कोई शिकायत नहीं, क्योंकि मुझे जो अवसर मिल रहे हैं, मैं उनसे संतुष्ट हूं। ठीक है ना। यह जीवन का अंत थोड़ा ही है। जीवन बहुत सीमित है। मैं इसे किसी और की तरह नहीं जीना चाहती, बल्कि अपने हिसाब से और अपनी शर्तों पर जीना चाहती हूं।"
"मैं अपनी जिंदगी में नंबर 1 हूं"
तापसी आगे बोलीं, "अपने उसूलों पर जीवन जीने से ज्यादा से ज्यादा क्या होगा? सबसे बुरा यही हाेगा कि मैं सबसे महंगी या कमाऊ अदाकारा नहीं बन पाऊंगी और मुझे सबसे ज्यादा फीस पाने वाली अभिनेत्री बनना भी नहीं है।" तापसी ने आगे कहा कि वह अपनी जिंदगी में नंबर वन हैं और हमेशा रहेंगी, क्योंकि वह अकेले ही रेस में दौड़ रही हैं। उन्होंने कहा, "मेरा जितना अभी चल रहा है, मेरी रसोई चल रही है उससे।
फिल्म 'खेल खेल में' के प्रचार में जुटी हैं तापसी
तापसी इन दिनों अपनी फिल्म 'खेल खेल में' के प्रचार-प्रसार में लगी हैं। फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और फरदीन खान जैसे कलाकार नजर आएंगे। 2 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे लोगों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली। इस फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है। यह 15 अगस्त को सिनेमाघरों को रुख करने वाली है। अक्षय और तापसी इससे पहले 'बेबी' और 'नाम शबाना' जैसी फिल्माें में भी साथ काम कर चुके हैं।
तापसी की आने वाली दूसरी फिल्में
तापसी की फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' भी चर्चा में है। इसमें उनके साथ अभिनेता विक्रांत मैसी और सनी कौशल नजर आएंगे। यह फिल्म 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। उधर उनकी फिल्म 'वो लड़की है कहां' भी कतार में है। इसमें उनकी जोड़ी अभिनेता प्रतीक गांधी के साथ बनी है। यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी, जिसमें तापसी पुलिस अधिकारी का किरदार निभाती दिखेंगी। उधर प्रतीक का किरदार एक पारंपरिक कट्टरवादी सोच वाले इंसान का होगा।