
'आदिपुरुष' को विवादों से बचाने के लिए टी-सीरीज ने लिया फैसला, प्रचार-प्रसार होगा कम
क्या है खबर?
ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म 'आदिपुरुष' अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। पिछले साल टीजर जारी होने के बाद से ही फिल्म को विरोध का सामना करना पड़ा था तो प्रशंसक इसके इंतजार में थे।
बीते दिन फिल्म का लिरिक्ल मोशन पोस्टर सामने आया है, जिसे दर्शकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही हैं।
अब कहा जा रहा है कि फिल्म को विवादों से बचाने के लिए टी-सीरीज ने प्रचार-प्रसार को कम करने का फैसला लिया है।
विस्तार
प्रभास और सैफ नहीं हैं प्रचार के लिए मौजूद
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने टी-सीरीज के प्रचार और प्रचार को बहुत कम रखने के फैसले के बारे में जानकारी दी है।
सूत्र ने अनुसार, फिल्म के दो मुख्य कलाकार प्रभास और सैफ अली खान मई में प्रचार के लिए उपलब्ध नहीं हैं, जिस वजह से भी यह फैसला लिया गया है।
'आदिपुरुष' के VFX को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें निर्माताओं की ओर से अब 60 प्रतिशत तक का सुधार भी किया जा चुका है।
विस्तार
रिलीज से पहले टीम को विवादों से दूर रखना जरूरी
सूत्र ने आगे बताया कि टी-सीरीज ने फिल्म को अब अपने लिए खुद बात करने देने का फैसला किया है।
उनके मानना है कि कुछ वर्ग ऐसा है, जो अनजाने में भी अभिनेताओं और निर्देशक की ओर से किसी विवादास्पद टिप्पणी करने के इंतजार में लगा हुआ है।
ऐसे में फिल्म की रिलीज से पहले टीम को सभी विवादों से दूर रखना जरूरी है और ऐसे में प्रचार-प्रसार कम करने का निर्णय ही बेहतर साबित होगा।
विवाद
VFX और सितारों के लुक को लेकर मचा था बवाल
रामायण पर आधारित राउत की इस फिल्म में साउथ के मशहूर अभिनेता प्रभास राम और कृति सैनन सीता के किरदार में नजर आएंगे।
इनके अलावा सैफ रावण और सनी सिंह हनुमान की भूमिका निभाते दिखाई देंगे।
फिल्म का टीजर जारी होने के बाद लोगों ने इसके VFX के साथ ही सितारों के लुक पर विरोध जताया था।
सबसे ज्यादा विवाद सैफ की बढ़ी हुई दाढ़ी और बालों को लेकर हुआ था, जिसे फिल्म में बदलने की मांग की गई थी।
रिलीज डेट
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
'आदिपुरुष' पहले 12 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन विरोध के चलते इसकी रिलीज डेट में बदलाव किया गया। अब यह 16 जून को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाने के लिए तैयार है।
फिल्म की रिलीज आगे बढ़ने के साथ ही अब इसका बजट भी काफी ज्यादा हो गया है। पहले जहां इसके 500 करोड़ रुपये के बजट में तैयार होने की बात कही गई थी तो अब VFX में बदलाव के बाद यह 600 करोड़ तक पहुंच गया है।
जानकारी
प्रभास और कृति की आने वाली फिल्म
प्रभास जल्द ही दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन के साथ 'प्रोजेक्ट के' में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा कृति 'गणपत' में टाइगर श्रॉफ के साथ दिखाई देंगी। अभिनेत्री के अनुराग कश्यप की 'किल बिल' के हिंदी रीमेक में भी नजर आने की खबरें हैं।