'मैदान': सैयद अब्दुल रहीम के नाती ने अजय देवगन और बोनी कपूर का जताया आभार
क्या है खबर?
अभिनेता अजय देवगन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'मैदान' को लेकर चर्चा में हैं। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे दर्शकों का उत्साह फिल्म को लेकर बढ़ता ही जा रहा है।
बोनी कपूर निर्मित 'मैदान' एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें दर्शकों को भारतीय फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की जिंदगी देखने को मिलेगी।
चारों ओर से मिल रही सराहनाओं के बीच अब सैयद के नाती फजील ने भी अजय और बोनी की तारीफ की है।
तारीफ
ट्रेलर की तारीफ में नहीं मिल रहे शब्द- फजील
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में फजील ने अजय के प्रदर्शन की तारीफ की और बोनी का भी आभार व्यक्त किया। फजील ने खुलासा किया कि 'मैदान' का ट्रेलर देखने के बाद उनके पास अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं मिल रहे हैं।
ट्रेलर की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, "वह शानदार था। ऐसा लग रहा था जैसे आप लोगों ने फिल्म रिलीज होने से 7 दिन पहले मैच जीतने के लिए आखिरी मिनट में गोल मारा हो।"
विस्तार
मार्केटिंग टीम को फजील का सलाम
फजील ने आगे कहा, "ट्रेलर देखकर मजा आ गया। मार्केटिंग टीम को उनकी मार्केटिंग रणनीति के लिए सलाम। जिस तरह से प्रियामणि और अजय जी की बातचीत शुरू होती है उससे लेकर अजय सर का हर डायलॉग मेरे रोंगटे खड़े कर रहा था।"
उन्होंने अपनी याद किया कि उनकी मां उनके नाना जी के बारे में क्या कहा करती थीं, "रहीम अपनी जिंदगी में कम बात करते थे, लेकिन उनकी आंखें बहुत कुछ बयां करने के लिए काफी थीं।"
प्रशंसा
जमकर की अजय देवगन की तारीफ
अजय की कास्टिंग के बारे में बोलते हुए फजील ने कहा, "निर्माताओं को फिल्म में मेरे दादाजी की भूमिका निभाने के लिए अजय सर के रूप में सही व्यक्ति मिले हैं। इसमें कोई शक नहीं कि वह एक बेहतरीन अभिनेता हैं। जिस तरह से वह चलने से लेकर धूम्रपान करने तक मेरे नानाजी की भूमिका निभाते हैं और उनकी गहरी नजर, मेरे पास शब्द नहीं हैं। वो झुक के चलना, वो हाथ में बैग पकड़ना, वाह मजा आ गया।"
उम्मीदें
परिवार की उम्मीदों पर खरें उतरेगी फिल्म?
उन्होंने रहीम के परिवारों की फिल्म से उम्मीदों के बारे में करते हुए कहा कि वह फिल्म देखकर बहुत रोने वाले हैं।
वह बोले, "मुझे नहीं पता कि फिल्म देखने के बाद हम कितना उत्साहित होंगे। हमारा उत्साह इतना अधिक है कि हम समझ नहीं पा रहे हैं कि हम घबराए हुए हैं, उत्साहित हैं, खुश हैं या भावुक हैं। लेकिन हम सभी इंतजार कर रहे हैं, यह हमें मिला सबसे बड़ा ईद उपहार हो सकता है।"
बड़ाई
बोनी की तारीफ में पढ़े कसीदे
फजील ने निर्माता बोनी की भी जमकर प्रशंसा की और कहा, "बोनी सर को धन्यवाद, उन्होंने इस फिल्म को बहुत बड़े पैमाने पर बनाया है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह एक शानदार निर्माता हैं। आखिरकार वे कहते हैं कि वे कपूर हैं, फिल्म निर्माण उनके खून में है, जो 'मैदान' के अंतिम ट्रेलर के हर दृश्य में दिखता है।"
इस इंटरव्यू में फजील ने बोनी के साथ 4 साल पहले हुई मुलाकात का भी जिक्र किया।
जानकारी
4 साल पहले क्या बोले थे बोनी कपूर?
फजील बोले, "बोनी जी की एक बात मुझे याद है जो उन्होंने लगभग 4 साल पहले कही था। वह बोले थे,'एक मुर्दे को जिंदा करके पर्दे पे ला रहा हूं, तू देखना, दुनिया फिल्म को देखेगी। रहीम साहब का जो हक है वह उन्हें मिलेगा।'"
फिल्म
'बड़े मियां छोटे मियां' से होगी भिड़ंत
'मैदान' ईद के खास मौके पर यानी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों का रुख करने वाली है। फिल्म में अजय और प्रियामणि के अलावा गजराज राव भी मुख्य भूमिका में हैं।
अजय की फिल्म भारतीय फुटबॉल टीम के 1952 से 1962 के सफर को दिखाएगी, जिस दौर को भारत का स्वर्ण युग कहा जाता था।
टिकट खिड़की पर 'मैदान' का मुकाबला अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' से होने वाला है।