Page Loader
'स्वतंत्र वीर सावरकर' में पसंद आई रणदीप हुड्डा की अदाकारी तो देखिए उनकी ये शानदार फिल्में
रणदीप हुड्डा के शानदार किरदारों पर डालिए नजर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@randeephooda)

'स्वतंत्र वीर सावरकर' में पसंद आई रणदीप हुड्डा की अदाकारी तो देखिए उनकी ये शानदार फिल्में

लेखन मेघा
Mar 22, 2024
08:43 pm

क्या है खबर?

रणदीप हुड्डा की गिनती उन अभिनेताओं में होती है, जिन्होंने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में एक अलग जगह बनाई है। अब आज यानी 22 मार्च को रणदीप की बतौर निर्देशक पहली फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' रिलीज हो गई है। इसमें वीर सावरकर के किरदार में उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है और प्रशंसक अभिनेता की उम्दा अदाकारी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। आइए ऐसे में अभिनेता के शानदार किरदारों के पर नजर डालते हैं।

#1

'सरबजीत'

जब भी रणदीप के शानदार प्रदर्शन की बात आती तो 2016 में आई उनकी फिल्म 'सरबजीत' का जिक्र जरूर होता है। सच्ची कहानी पर आधारित इस फिल्म में रणदीप ने सरबजीत का किरदार निभाया था, जो गलती से बॉर्डर पार कर पाकिस्तान चला जाता है। इस किरदार के लिए अपने वजन को कम कर अभिनेता ने बॉडी का गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया था, जिसे देख दर्शक भी हैरान हो गए थे। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।

#2

'हाईवे'

इम्तियाज अली की 2014 में आई फिल्म 'हाईवे' में रणदीप ने महावीर का किरदार निभाया था, जो एक ट्रक ड्राइवर है। फिल्म में रणदीप के साथ आलिया भट्ट नजर आई हैं, जिसका वह अपहरण कर लेते हैं। हालांकि, जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है यह अपराधी ही दर्शकों की वाहवाही लूटने में सफल हो जाता है। ऐसे में अगर आपने ये फिल्म अभी तक नहीं देखी है तो अभिनेता के शानदार प्रदर्शन के लिए इसे डिज्नी+ हॉटस्टार पर जल्द देख लीजिए।

#3

'साहेब बीवी और गैंगस्टर'

फिल्म 'साहेब बीवी और गैंगस्टर' 2011 की सबसे पसंदीदा फिल्मों में शुमार है, जिसका निर्देशन तिग्मांशु धूलिया ने किया था। फिल्म में जिमी शेरगिल, माही गिल और सोहा अली खान जैसे कई सितारे शुमार थे तो गैंगस्टर बबलू के किरदार में रणदीप काफी जानदार लगे थे। अभिनेता अपने इस किरदार में पूरी तरह से ढल गए थे, जिसे देखकर आपकी भी नजरें उनसे नहीं हटेंगी। इस फिल्म का लुत्फ नेटफ्लिक्स पर उठा सकते हैं।

#4

'रंग रसिया'

यह फिल्म 19वीं सदी के लोकप्रिय भारतीय चित्रकार राजा रवि वर्मा के जीवन पर आधारित थी, जिसका निर्देशन केतन मेहता ने किया था। इसमें दिखाया गया है कि चित्रकार बंबई (मुंबई) जाने से पहले केरल के राजा के पास प्रशिक्षण लेता है, जहां अंग्रेजों का शासन था। वहां उनकी मुलाकात सुगंधा से होती है, जो उनकी रचनात्मक प्रेरणा बन जाती है। इस फिल्म में रणदीप के अभिनय को काफी सराहा गया था, जिसे ZEE5 पर देखा जा सकता है।

#5

ये फिल्में भी हैं शामिल

2010 में आई फिल्म 'वन्स अपॉन ए टाईम इन मुंबई' भी इस सूची में शुमार है, जिसमें रणदीप ने ACP एग्नेल विल्सन का किरदार निभाया था। फिल्म में मुंबई के 2 गैंगस्टर सुल्तान मिर्जा और शोएब खान की कहानी दिखाई गई है, जिसे रणदीप पकड़ना चाहते हैं। इसी तरह फिल्म 'लाल रंग' में अभिनेता शंकर की भूमिका में नजर आए थे, जिसमें उनकी हरियाणवी बोली और लुक शानदार लगता है। ये दोनों फिल्में डिज्नी+ हॉटस्टार पर मौजूद हैं।