स्वरा भास्कर ने चार साल के बच्चे के लिए किया अभद्र भाषा का इस्तेमाल, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं।
वह अक्सर बेबाकी से अपनी राय हर मुद्दे पर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। कई बार स्वरा ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुकी हैं।
अब एक बार फिर स्वरा ट्रोल हो रही हैं। इसका कारण है स्वरा द्वारा एक चार साल के बच्चे के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किए जाना।
स्वरा एक वीडियो में बच्चे के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करती दिख रही हैं।
चैट शो
बच्चे ने स्वरा को कहा था आंटी
स्वरा चैट शो 'सन ऑफ अबीश' का हिस्सा बनीं थीं।
इस दौरान स्वरा ने बताया कि एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान बच्चे ने उन्हें आंटी बुला दिया था। इसके बाद स्वरा वीडियो में बच्चे के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करती दिख रही हैं।
वीडियो में स्वरा बता रही हैं कि बच्चे के आंटी बुलाने से उन्हें काफी गुस्सा आ गया था।
स्वरा ने यह भी बताया कि ये बात उनके करियर के शुरुआती दिनों की है।
जानकारी
सोशल मीडिया पर लोगों ने जाहिर किया गुस्सा
हालांकि, स्वरा की इस बात से शो पर मौजूद लोग तो हंसते दिखाई दिए। लेकिन इस वजह से सोशल मीडिया पर लोग अभिनेत्री के प्रति गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद #Swara_aunty तेजी से ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है।
ट्विटर पोस्ट
देखें स्वरा का वायरल वीडियो
This is ‘humour’? Calling a 4 year old child a ‘Ch*^%a’ a ‘Kameena’? Saying with great confidence that children are ‘evil’? #PanautiJunior is sounding completely deranged here, and that moron @kunalkamra88 is watching like a drunk dodo at this ‘wisdom’. pic.twitter.com/wM7f401tkm
— Shefali Vaidya ஷெஃபாலி வைத்யா शेफाली वैद्य (@ShefVaidya) November 4, 2019
बयान
'31 साल की महिला को चार साल का बच्चा क्या बुलाएगा?'
एक ट्विटर यूज़र ने लिखा कि लोग स्वरा को अभद्र भाषा के लिए भला-बुरा क्यों कह रहे हैं, वह तो अपनी इनर सेल्फ की बात कर रहीं थीं। वहीं एक यूज़र ने लिखा कि 31 साल की महिला को चार साल का बच्चा क्या बुलाएगा।
मामला
स्वरा के खिलाफ दर्ज करवाई गई शिकायत
वहीं, आईबी टाइम्स की खबर के मुताबिक, स्वरा के खिलाफ इस मामले पर शिकायत भी दर्ज करवाई गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, एक एनजीओ लीगल राइट्स प्रोटेक्शन फोरम ने नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स को शिकायत दर्ज करवाई है। एनजीओ ने स्वरा के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की है।
हालांकि, इस पर अब तक स्वरा ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। देखना होगा कि इस मामले पर क्या कार्रवाई की जाती है।