शबाना आजमी से पहले इन हीरोइनों ने उठाए हथियार, दिखा भयानक अवतार
क्या है खबर?
एक समय था, जब हीरोइनों की खूबसूरती और लटके-झटके फिल्मों की जान हुआ करते थे। हालांकि, अब तो हीरोइनें न सिर्फ पर्दे पर, बल्कि पर्दे के पीछे भी दमखम दिखा रही हैं।
28 फरवरी को शबाना आजमी की वेब सीरीज 'डब्बा कार्टेल' रिलीज हो रही है। इसमें शबाना आजमी ड्रग्स की आपूर्ति करने वाली महिलाओं की सरगना बनी हुई हैं।
आज हम आपको ऐसी सीरीज के बारे में बता रहे, जिनमें हीरोइनों का हटके और धाकड़ अवतार देखने को मिला।
#1
'आर्या 3'
सुष्मिता सेन के करियर की पहली वेब सीरीज 'आर्या' की जमकर तारीफ हुई है। इस सीरीज में सुष्मिता ने दमदार एक्शन किया है। जहां 'आर्या' और 'आर्या 2' में वह अपने बच्चों को बचाने के लिए भागती नजर आईं, वहीं 'आर्या 3' में उसने डटकर दुश्मनों का सामना किया।
इसमें उसके गृहणी से व्यापारी बनने तक का सफर दिखाया गया। सुष्मिता ने माफिया क्वीन बनकर सबका दिल जीत लिया। जियो हॉटस्टार पर आप यह सीरीज देख सकते हैं।
#2
'माई'
क्राइम-इनवेस्टिगेटिव- थ्रिलर वेब सीरीज 'माई' में साक्षी तनवर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसमें एक मां की अपनी बेटी के कातिल और कारण की खोज की कहानी दिखाई गई है और इसी क्रम में बात बदले तक पहुंच जाती है।
अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए सीरीज की लीड अदाकारा साक्षी कैसे अपराध को अंजाम देती है, इसमें यही दिखाया गया है।
बेटी की मौत का बदला लेने वाली इस भावुक कहानी को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
#3 और #4
'दिल्ली क्राइम' और 'ह्यूमन'
वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' में DCP वर्तिका चतुर्वेदी बनी शेफाली शाह ने अपने किरदार से सबके छक्के छुड़ा दिए थे। अब वह दिल्ली क्राइम सीजन 3 में अपनी धाक जमाएंगी। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर है।
उधर शेफाली शाह का वेब सीरीज 'ह्यूमन' में एक अलग ही अवतार देखने को मिला था। दवाओं के मानव परीक्षण के अमानवीय कारोबार की झकझोरने वाली कहानी में शेफाली ने अपनी दमदार नकारात्मक भूमिका से दिल जीत लिया था।
यह सीरीज जियो हॉटस्टार पर है।
#5 और #6
'सास-बहू और फ्लेमिंगो' और 'दहाड़'
डिज्नी+हॉटस्टार पर आई एक एक्शन क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसमें एक सास के बनाए साम्राज्य को बेटे नहीं बल्कि बहू और बेटी संभाल रही हैं। ये सीरीज एक सास के बनाए साम्राज्य को बेटे नहीं, बल्कि बहू और बेटी संभाल रही हैं। सीरीज एक्शन, रोमांस, रोमांच और खूब सारे ड्रामे से भरपूर है।
दूसरी ओर अमेजन प्राइम वीडियो पर आई 'दहाड़' में सोनाक्षी सिन्हा ने मंडावा के पुलिस थाने की SI अंजलि भाटी का किरदार निभाकर खूब महफिल लूटी थी।
जानकारी
'कार्टेल'
एकता कपूर की 'कार्टेल' में सुप्रिया पाठक ने अपने हटके किरदार से होश उड़ा दिए थे। गैंगवार की इस रोचक कहानी में सुप्रिया रानी माई के किरदार में दिखीं, जो कम समय में धमाका कर गईं। यह MX प्लेयर और ALT बालाजी पर मौजूद है।