Page Loader
शबाना आजमी ने क्यों की डब्बा कार्टेल? बोलीं- बेटे-बहू ने बनाई है, ना कैसे कर देती?
शबाना आजमी ने की 'डब्बा कार्टेल' पर बात

शबाना आजमी ने क्यों की डब्बा कार्टेल? बोलीं- बेटे-बहू ने बनाई है, ना कैसे कर देती?

Feb 27, 2025
07:59 pm

क्या है खबर?

शबाना आजमी की गिनती बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों में होती हैं। उन्होंने अपने लंबे एक्टिंग करियर में कई छोटी-बड़ी फिल्मों में काम कर पर्दे पर अपनी अमिट छाप छोड़ी। अब शबाना OTT पर भी अपना जलवा बिखेर रही हैं। पिछले कुछ दिनों से वह अपनी वेब सीरीज 'डब्बा कार्टेल' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है, जो रिलीज होने की राह पर निकल पड़ी है। हाल ही में उन्होंने इस सीरीज पर बात की।

कारण

क्यों हुई सीरीज में काम करने के लिए राजी?

शबाना से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या उन्होंने 'डब्बा कार्टेल' का ऑफर इसलिए तो स्वीकार नहीं किया था, क्योंकि वह कोविड काल में परिवार के साथ घर में बंद थीं? इस पर शबाना ने मजेदार जवाब दिया। दरअसल 'डब्बा कार्टेल' को शबाना के बेटे-बहू फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने बनाया है। जवाब में शबाना ने मजाक में कहा, "हालात वास्तव में इससे भी ज्यादा गंभीर थे, क्योंकि उनका बेटा और बहू इसमें शामिल थे।"

हिम्मत

"मेरी क्या मजाल...?"

शबान ने कहा, "नहीं, वास्तव में ऐसा नहीं था। परिस्थितियां इससे कहीं अधिक विकट थीं, क्योंकि बहू ने इसे लिखा और बेटा प्रोड्यूस कर रहा है तो भला मेरी क्या मजाल कि मैं किसी तरह से और वो भी कोविड के जमाने में इसे ना बोल दूं। तो इसलिए मैंने उसकी यह सीरीज स्वीकार कर ली।" बता दें कि फरहान भले ही शबाना के सौतेले बेटे हैं, लेकिन उनके बीच बहुत अच्छा तालमेल है।

सीरीज

'डब्बा कार्टेल' कब हो रही रिलीज?

'डब्बा कार्टेल' 28 फरवरी से OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है। इस सीरीज में शबाना के अलावा निमिषा सजयन, शालिनी पांडे, अंजलि आनंद, जिशु सेनगुप्ता, लिलेट दुबे और भूपेन्द्र सिंह जादावत भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। बता दें कि शबाना, ज्योतिका को इस सीरीज से निकलवाना चाहती थीं। वह उनकी जगह इसमें कोई दूसरी अभिनेत्री चाहती थीं। हालांकि, उन्होंने इस खुलासे के बाद सीरीज के ट्रेलर लॉन्च पर ज्योतिका से कान पकड़कर माफी भी मांगी थी।

कहानी

क्या है सीरीज की कहानी?

डब्बा कार्टेल' का निर्देशन हरीश भाटिया ने किया है। ये कहानी है 5 औरतों की, जो डब्बा सर्विस चलाती हैं,जहां सादे टिफिन बॉक्स में छिपे हैं कई राज। यह सिर्फ खाना पहुंचाने की सेवा नहीं, बल्कि एक ऐसा कार्टेल है, जहां टिफिन की आड़ में ड्रग्स और गैरकानूनी धंधे को अंजाम दिया जाता है। शबाना इसमे ड्रग्स की आपूर्ति करने वाली महिलाओं की सरगना बनी हैं। वह अपराध की दुनिया को आगे बढ़ाती हुई नजर आएंगी।