Page Loader
सुष्मिता सेन ने बताया क्यों उनको मैगजीन कवर से दूर रखा गया, लगते थे ये आरोप
सुष्मिता सेन को अपने बयानों के चलते मैगजीन कवर से रखा जाता था दूर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@sushmitasen47)

सुष्मिता सेन ने बताया क्यों उनको मैगजीन कवर से दूर रखा गया, लगते थे ये आरोप

लेखन मेघा
Aug 18, 2023
01:23 pm

क्या है खबर?

सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'ताली' को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें किन्नर की भूमिका में अभिनेत्री शानदार लगीं हैं। 1994 में मिस यूनिवर्स बनी सुष्मिता को शुरुआत से ही अपने करियर विकल्पों और निजी जीवन में नियमों को तोड़ने वाले के रूप में देखा जाता था। अब अभिनेत्री ने खुलासा किया कि 90 के दशक में उन्हें अपने बयानों के चलते मैगजीन कवर से दूर रखा जाता था और बुरा प्रभाव डालने के आरोप लगते थे।

बयान

अपनी राय सामने रखना पड़ता था अभिनेत्री पर भारी

फिल्म कंपेनियन के साथ बातचीत के दौरान सुष्मिता से इंडस्ट्री में एक बिंदास और खुलकर अपनी राय रखने वाली अभिनेत्री के रूप में पहचाने जाने के परिणामों के बारे में पूछा गया था। इस पर अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ता था क्योंकि तब समाज इतना खुले विचारों का नहीं था। अपने मन की बात कहना, उस समय ऐसा था कि लोगों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा और बच्चों या किसी को उनके सामने न लाया जाए।

बयान

विचार व्यक्त करने से खुद को नहीं रोकती हैं सुष्मिता

सुष्मिता ने बताया कि उन्हें अपने बयानों के चलते मैगजीन कवर पर शामिल नहीं किया जाता था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कभी भी खुद को खुलकर अपने विचार व्यक्त करने से नहीं रोका। उनका कहना है कि इसके लिए वह किसी को दोष नहीं देती हैं। वह पहले से ही अपनी बातों को लेकर बहुत साफ और स्पष्ट थी। उन्हें लगाता था कि अगर उनसे खुद को अभिव्यक्त करने की उनकी आजादी छीन जाएगी तो उनके पास क्या बचेगा?

बयान

अब पहले से आया बदलाव

सुष्मिता ने लोगों का व्यवहार देख अपने मन की बात बोलने से डरने की बजाय अपनी बातों को अच्छे तरीके से कहना सीखा क्योंकि उनका मानना है कि पहले उनमें व्यवहार कुशलता नहीं थी। सुष्मिता का कहना है कि अब दुनिया अपनी बात कहने वाले लोगों को पहले से अधिक स्वीकार कर रही है। हालांकि, अभी भी थोड़ी बहुत बातें मौजूद है, लेकिन यह 90 के दशक जितना बुरा नहीं है।

परियोजनाएं

'आर्या 3' में नजर आएंगी सुष्मिता

सुष्मिता की 'ताली' जियो सिनेमा पर रिलीज हो चुकी है, जिसमें 2,200 किन्नरों को अभिनय करने का मौका मिला है। इस सीरीज में रवि जाधव के निर्देशन में बनी इस सीरीज में अभिनेत्री किन्नर और सामाजिक कार्यकर्ता श्रीगौरी शिंदे का किरदार निभा रही हैं। अब वह डिज्नी+ हॉटस्टार की वेब सीरीज 'आर्या' के तीसरे सीजन में नजर आने वाली हैं। मालूम हो कि 'आर्या 3' की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री को दिल का दौरा पड़ गया था।

जानकारी

18 की उम्र में जीता था मिस यूनिवर्स का खिताब

सुष्मिता ने 18 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम कर लिया था। इसके बाद उन्होंने 1996 में फिल्म 'दस्तक' से बॉलीवुड में कदम रखा। वह 'मैं हूं ना', 'आंखें' और 'बीवी नंबर 1' जैसी शानदार फिल्मों का हिस्सा रही हैं।