
सुष्मिता सेन की 'ताली' का मोशन पोस्टर जारी, जानिए कब और कहां रिलीज होगी वेब सीरीज
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन पिछले काफी समय से अपनी आगामी वेब सीरीज 'ताली' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें सुष्मिता ट्रांसजेंडर (किन्नर) श्रीगौरी सावंत की भूमिका में नजर आएंगी।
जहां बीते दिन निर्माताओं ने 'ताली' का ट्रेलर जारी किया था, वहीं अब फिल्म का पहला मोशन पोस्टर सामने आ चुका है, जिसमें सुष्मिका का अवतार काफी दमदार लग रहा है।
'ताली' का प्रीमियर 15 अगस्त से OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर किया जाएगा।
परिचय
जानिए कौन हैं श्रीगौरी सावंत
OTT प्लेटफॉर्म ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 'ताली' का मोशन पोस्टर जारी किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'भारत के तीसरे लिंग के लिए पहचान, अस्तित्व और समानता की लड़ाई।'
बता दें, गौरी ट्रांसजेंडर ऐक्टिविस्ट हैं।
वह किन्नरों के कल्याण के लिए 'सखी चार चौगी' नाम की संस्था चलाती हैं। यह संस्था किन्नरों में सुरक्षित यौन संबंध के प्रति जागरूकता के लिए काम करती है।
उन्होंने किन्नरों के गोद लेने के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
The fight for identity, survival and equality for India's third gender.#Taali trailer out now!#TaaliOnJioCinema streaming free 15 Aug onwards.#Taali #JioCinema
— JioCinema (@JioCinema) August 8, 2023
Created by @arjunsbaran @Kartikgseams
Directed by @meranamravi pic.twitter.com/G7k3mHuuQW