
'आर्या 3' के दूसरे भाग 'अंतिम वार' का हुआ ऐलान, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा
क्या है खबर?
सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'आर्या 3' की सफलता का आनंद उठा रही हैं, जो पिछले साल 3 नवंबर को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज रिलीज हुई थी। यह 'आर्या' की तीसरी किस्त है।
अब डिज्नी+ हॉस्टार ने 'आर्या 3' के दूसरे भाग का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'अंतिम वार' है।
इसके साथ 'अंतिम वार' का टीजर सामने आ चुका है, जिसमें सुष्मिता जबरदस्त एक्शन करती नजर आईं।
सीरीज की रिलीज तारीख भी सामने आ चुकी है।
अंतिम वार
9 फरवरी को होगा प्रीमियर
'अंतिम वार' का प्रीमियर 9 फरवरी को डिज्नी+ हॉस्टार पर होगा।
OTT प्लेटफॉर्म ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर टीजर साझा करते हुए लिखा, 'आखिरी सांस लेने से पहले, एक आखिरी बार उसके पंजे जरूर निकलेंगे। 'आर्या 3' का 'अंतिम वार' केवल 9 फरवरी को डिज्नी+ हॉटस्टार पर।'
'आर्या 3' का निर्देशन राम माधवानी ने किया है। इसमें सुष्मिता के अलावा चंद्रचूड़ सिंह, सिकंदर खेर, नमित दास, मनीष चौधरी, सुगंधा गर्ग जैसे कलाकार भी हैं।
ट्विटर पोस्ट
डिज्नी+ हॉटस्टार ने यूं की घोषणा
Aakhri saans lene se pehle, ek aakhri baar uske panje zaroor niklenge. #HotstarSpecials #Aarya Season 3 - Antim Vaar - Feb 9th.#AaryaS3OnHotstar pic.twitter.com/lqhwTQKev8
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) January 8, 2024