Page Loader
सुष्मिता सेन की इस आदत से 90 के दशक में परेशान होते थे लोग, किया खुलासा 
सुष्मिता सेन के लिए सवाल करना जरूरी (तस्वीर: एक्स/@thesushmitasen)

सुष्मिता सेन की इस आदत से 90 के दशक में परेशान होते थे लोग, किया खुलासा 

लेखन पलक
Feb 08, 2024
11:30 am

क्या है खबर?

सुष्मिता सेन ने मनोरंजन जगत में एक लंबा सफर तय किया है और अपने कौशल के दम पर उन्होंने शानदार अभिनेत्रियों में जगह बनाई। अभिनेत्री ने हर किरदार में दर्शकों का दिल जीता है। इन दिनों सुष्मिता अपनी सीरीज 'आर्या: अंतिम वार' को लेकर सुर्खियों में हैं। सीरीज के प्रचार के दौरान सुष्मिता ने इंडस्ट्री में अपने अनुभव के बारे में खुलकर बात की और खुलासा किया कि लगातार सवाल करने के कारण लोगों को परेशानी होती थी।

खुलासा

सुष्मिता से परेशान रहते थे लोग

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में सुष्मिता ने खुलासा किया कि 90 के दशक में वह बहुत जिज्ञासु थीं और तरह-तरह के सवाल पूछती थीं। इस आदत के कारण लोग उनसे परेशान हो जाते थे। उन्होंने बताया कि जब भी वह अपने विचार व्यक्त करती थीं तो उन्हें मनमौजी समझा जाता था। उन्होंने बताया कि अगर वह उस जमाने में किसी भी चीज से सहमत नहीं होती थीं और अपनी राय रखती थीं तो सभी को परेशानी होती थी।

सवाल जरूरी

सवाल पूछना जरूरी- सुष्मिता

सुष्मिता का कहना है कि चाहे लोग कुछ भी कहें सवाल जरूर करने चाहिए। वह बोलीं, "90 के दशक में, यदि आप किसी बात से सहमत नहीं होते, चाहे कुछ भी हो तो आपको मनमौजी समझते थे। एक अभिनेत्री के रूप में, यदि आप अपने किरदार के बारे में सवाल उठाते थे, तो आपके साथ काम करना मुश्किल माना जाता था। लोग कहते थे आपने बहुत सारे सवाल पूछे थे। महिलाओं को ऐसा नहीं करना चाहिए यह... गलतफहमी है।"

राय

सुष्मिता की राय में कब छिन जाती है आजादी?

अभिनेत्री ने कहा मन की बात रखना बहुत जरूरी है चाहे वो किसी भी भाषा में हो। वह बोलीं, "हमेशा बोलिए क्योंकि जिस दिन बोलना बंद कर देंगे आपकी आजादी छीन ली जाएगी।" सुष्मिता ने कैमरे के सामने कलाकारों का असली रूप ना दिखने पर भी बात की। सुष्मिता की राय में किसी को अपने जैसा दिखने के लिए किसी की मंजूरी की जरूरत नहीं है। अगर कोई व्यक्ति अलग है, तो वह भीड़ के बीच भी अलग दिखेगा।

स्टारडम

अपने को सौभाग्यशाली मानती हैं सुष्मिता

सुष्मिता ने इस इंटरव्यू में अपने स्टारडम के बारे में बात की और बताया कि वह अपने आपको बहुत भाग्यशाली समझती हैं। अभिनेत्री ने कहा, "मैं अपने स्टारडम को स्वीकार करती हूं और अपने आपको बहुत भाग्यशाली व्यक्ति समझती हूं। मेरा पूरा जीवन प्रसिद्धी में बीता है, जो लोगों और उनके विचारों के कारण है। लेकिन मैं इस दुनिया में बहुत कम लोगों से मिली हूं, जिन्हें मेरे जितना प्यार किया जाता है।"

जानकारी

कब रिलीज होगी 'आर्या 3- अंतिम वार'?

राम माधवानी निर्देशित यह सीरीज 9 फरवरी, 2024 को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी। यह तीसरे सीजन का दूसरा भाग है, जिसमें 4 एपिसोड होंगे। सुष्मिता के अलावा इसमें इला अरुण मुख्य भूमिका में हैं। दोनों के किरदारों के बीच जंग देखने को मिलेगी।