सुष्मिता सेन ने दिल का दौरा पड़ने पर दी प्रतिक्रिया, बोलीं- इससे मुझे नया जीवन मिला
सुष्मिता सेन उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जो अपने शानदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं। अभिनेत्री को इस साल मार्च में अपनी वेब सीरीज 'आर्य' के तीसरे सीजन की शूटिंग के दौरान जयपुर में दिल का दौरा पड़ा था। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बताया था कि उनकी एंजियोप्लास्टी हुई और दिल में स्टेंट लगाया गया। अब उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा कि इससे वह भयभीत नहीं हुईं, बल्कि उन्हें नया जीवन मिला है।
यह एक दौर था, जो बीत गया- सुष्मिता
न्यूज 18 के साथ सुष्मिता ने अपनी जिंदगी में दिल का दौरा पड़ने के बाद आए बदलाव के बारे में बात करते हुए कहा, "यह एक दौर था, जो बीत गया। मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं। अब यह मुझे भयभीत नहीं करता है, बल्कि किसी वादे की भावना और किसी चीज की आशा करना सीखता है।" उन्होंने कहा, "जब आपको जीवन का नया सबक मिलता है तो आप इसका सम्मान करते हैं और अधिक सावधान रहते हैं।"
एक हफ्ते बाद लौट आई थीं काम पर वापस
सुष्मिता को दिल का दौरा पड़ने के बाद उनकी वेब सीरीज 'आर्य 3' की शूटिंग को रोक दिया गया था। अभिनेत्री इलाज के एक हफ्ते बाद अपने हृदय रोग विशेषज्ञ की सलाह पर वापस काम पर लौटीं और सीरीज की शूटिंग पूरी की। सुष्मिता ने अपनी एंजियोप्लास्टी के बारे में इंस्टाग्राम पर लाइव आकर बात की थी। उन्होंने प्रशंसकों को बताया कि यह एक बड़ा दिल का दौरा था, जिसमें उनकी आर्टरी में 95 प्रतिशत ब्लॉकेज हो गया था।
एक और वेब सीरीज की शूटिंग की पूरी
'आर्या 3' की शूटिंग खत्म करने के बाद सुष्मिता ने अपनी नई वेब सीरीज 'ताली' का काम शुरू कर दिया था। हाल ही में इस वेब सीरीज का टीजर भी जारी कर दिया गया है, जिसमें अभिनेत्री एकदम अलग अवतार में नजर आ रही हैं। दरअसल, इसमें सुष्मिता ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता श्रीगौरी सावंत का किरदार निभा रही हैं, जो अपने हक के लिए लड़ाई लड़ती हैं। यह सीरीज 15 अगस्त को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी।
'ताली' को लेकर कही यह बात
अपनी वेब सीरीज 'ताली' के बारे में बात करते हुए सुष्मिता ने बताया कि यह श्रीगौरी के संघर्षों को श्रद्धांजलि देने का उनका तरीका है। उन्होंने कहा, "मैं उम्मीद कर रही हूं कि जिस ईमानदारी के साथ मैंने श्रीगौरी सावंत के जीवन की कहानी को पर्दे पर पेश करने की कोशिश की है, वह उतनी ही ईमानदारी सामने आएगी। यह एक सीरीज से कहीं अधिक एक श्रद्धांजलि है, न केवल उनके लिए बल्कि पूरे समुदाय के लिए।"