
सुष्मिता सेन का जन्मदिन: अपने इन फैसलों की वजह से मिसाल हैं अभिनेत्री
क्या है खबर?
अभिनेत्री सुष्मिता सेन बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं।
जहां इस चमचमाती दुनिया में लोग उनके प्रशंसक हैं, वहीं उनकी निजी जिंदगी कई लोगों के लिए मिसाल है।
सुष्मिता उन लोगों में से हैं जिन्होंने समाज के बने-बनाए रास्ते पर न चलते हुए अपनी राह खुद बनाई है।
19 नवंबर को सुष्मिता का जन्मदिन है। आइए, नजर डालते हैं सुष्मिता के उन फैसलों पर जिनसे उन्होंने मिसाल कायम की।
मिस यूनिवर्स
जब ऐश्वर्या से मुकाबले को तैयार नहीं थीं, मां ने दी ये सीख
सुष्मिता मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वालीं पहली भारतीय हैं।
उस साल कई प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता से अपने नाम वापस ले लिए थे, क्योंकि उन्हें लग रहा था कि वे ऐश्वर्या राय के सामने नहीं टिक पाएंगी।
सुष्मिता ने भी पीछे हटना चाहा। इस पर उनकी मां ने उनसे कहा कि कोशिश करने से पहले हार मान लेना ठीक नहीं।
प्रतियोगिता में जाने से ठीक पहले आयोजक उनकी जगह ऐश्वर्या को भेजना चाहते थे, लेकिन सुष्मिता पीछे नहीं हटीं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
1994 में सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। उसी साल मिस वर्ल्ड का ताज भी भारत के नाम रहा था। यह ताज भारत के लिए ऐश्वर्या राय लेकर आई थीं।
बेटियां
दो बेटियों को लिया गोद, अकेले की परवरिश
24 साल की उम्र में सुष्मिता ने एक बच्ची को गोद लिया था। इसके दस साल बाद उन्होंने एक और बच्ची को अपनी बेटी बनाया।
जहां कई लोग लड़कियों को गोद लेना चैरिटी का काम समझते हैं, सुष्मिता ने अपनी दोनों बेटियों को अपनी जिंदगी का केंद्र बनाकर रखा और अकेले उनकी परवरिश की।
एक इंटरव्यू में सुष्मिता ने कहा था कि उन्हें लगता है उनके बच्चे उनके दिल से पैदा हुए हैं और यह सबसे प्यारा रिश्ता है।
रिश्ते
अपने रिश्तों को लेकर हमेशा मुखर रहीं सुष्मिता
बीते दिनों सुष्मिता और बिजनसमैन ललित मोदी की निजी तस्वीरें सामने आई थीं। इससे पहले सुष्मिता का नाम कई लोगों के साथ जुड़ चुका है।
सुष्मिता रणदीप हुड्डा, मुदस्सर अजीज, वसीम अकरम और विक्रम भट्ट के साथ रिश्ते में रह चुकी हैं। उन्होंने अपने रिश्तों को हमेशा सार्वजनिक रखा।
अपने से कम उम्र के मॉडल रोहमन शॉल को डेट करने के लिए उन्हें काफी ट्रोल किया गया। इससे बेपरवाह, सुष्मिता अकसर रोहमन के साथ तस्वीरें शेयर करती रहीं।
सेल्फ मेड
लोगों ने कहा 'गोल्ड डिगर', अभिनेत्री बोलीं- मैं अपने लिए डायमंड खरीदती हूं
सुष्मिता एक सेल्फ मेड महिला के रूप में जानी जाती हैं।
ललित के साथ रिश्ते पर उन्हें गोल्ड डिगर कहा जाने लगा तो इसका जवाब देते हुए सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि गोल्ड नहीं, वह अपने लिए डायमंड खरीदती हैं।
उस वक्त उनकी तारीफ करते हुए विक्रम भट्ट ने कहा था कि सुष्मिता अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जीती हैं। वह चाहती तों नंबर एक अभिनेत्री बन सकी थीं, लेकिन वह किसी 'अभिनेता की गर्लफ्रेंड' बनकर नहीं रहीं।
फिल्में
ये हैं सुष्मिता की लोकप्रिय फिल्में
सुष्मिता ने 1996 में महेश भट्ट की फिल्म 'दस्तक' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
इसके बाद 'सिर्फ तुम', 'बीवी नं 1', 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता' जैसी फिल्मों में उनको काफी सराहा गया।
'मैं हूं ना' में शाहरुख खान के साथ उनका रोमांस काफी पसंद किया गया।
उन्होंने वेब सीरीज 'आर्या' से खूब वाहवाही लूटी। जल्द ही इस शो का तीसरा सीजन आने वाला है। सुष्मिता ट्रांसजेंडर गौरी सावंत की बायोपिक का भी हिस्सा हैं।