बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार सुष्मिना सेन की बेटी, सामने आई तस्वीरें
क्या है खबर?
पिछले कुछ समय में कई स्टार किड्स ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड फिल्मों से की है। अब इस लिस्ट में अभिनेत्री और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन की बेटी रिनी का नाम भी जुड़ गया है।
दरअसल, हाल ही में रिपोर्ट्स आई हैं कि 21 वर्षीय रिनी बॉलीवुड में कदम रखने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।
खास बात तो यह है कि उन्होंने अपनी पहली फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है, जिसका नाम है 'सुट्टाबाजी'।
किरदार
बिगड़ैल लड़की के किरदार में दिखेंगी रिनी
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म की कहानी को मां और बेटी के रिश्ते पर केंद्रित है। इसमें कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान परिवार के रिश्तों के बारे में दिखाया जाएगा।
फिल्म में रिनी का किरदार एक बिगड़ैल और जिद्दी लड़की का होने वाली है।
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में रिनी को अपनी आवाज का जादू चलाते हुए भी देखा जाएगा। हाल ही में फिल्म के सेट से शूटिंग की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।
स्टार कास्ट
रिनी के साथ दिखेंगे ये कलाकार
निर्माताओं का दावा है कि फिल्म में वह महिला सशक्तीकरण के विषय को पेश करेंगे। फिल्म में कोमल छाबड़िया और राहुल वोहरा को रेनी के माता-पिता का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा।
बता दें कि कोमल को इससे पहले 'पद्मावत', 'शकुंतला देवी' और 'मर्दानी 2' जैसी फिल्मों में भी देखा जा चुका है।
जबकि राहुल वोहरा फिल्म 'स्वदेस' में शाहरुख खान के सहयोगी विनोद का किरदार निभाते हुए नजर आए थे।
जानकारी
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म
कबीर खुराना के निर्देशन में बनी इस फिल्म को सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। कबीर भी इस फिल्म से बॉलीवुड में अपना सफर शुरू कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों वह फिल्म के प्री-प्रोडक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं।
शौक
बचपन से है रिनी को एक्टिंग का शौक
गौरतलब है कि सुष्मिता अपने कई इंटरव्यूज में बता चुकी है कि रिनी अभिनय जगत में ही अपना करियर बनाना चाहती हैं। कुछ वक्त पहले भी सुष्मिता ने इसका जिक्र करते हुए बताया था कि रिनी को बचपन से एक्टिंग का शौक है।
वही, सुष्मिता भी बेटी के इस सपने को पूरा करने में रिनी का पूरा साथ दे रही हैं। उन्होंने इसके लिए रिनी को एक्टिंग की ट्रेनिंग भी दिलवाई है। उन्हें गाने का भी बेहद शौक है।
शानदार समय
सुष्मिता के लिए अच्छा रहा 2020
यह साल बेशक कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया के लिए बेहद खराब साबित हो रहा हो, लेकिन सुष्मिता सेन के लिए यह काफी अच्छा रहा है।
इसी साल उन्होंने बेव सीरीज 'आर्या' से अपना कमबैक किया है जिसे दर्शकों के बीच काफी पसंद भी किया गया और दूसरे सीजन की मांग की जाने लगी।
इसके अलावा उनकी लाडली ने भी इसी साल अपना करियर भी बॉलीवुड में चुन लिया है।