सुष्मिता सेन 29 साल पहले बनी थीं मिस यूनिवर्स, इस जवाब ने दिलाया था ताज
क्या है खबर?
सुष्मिता सेन के लिए आज (21 मई) का दिन बेहद खास है। 29 साल पहले आज ही के दिन 1994 में सुष्मिता मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं।
सुष्मिता ने दुनियाभर के 77 देशों की प्रतिभागियों को मात देकर भारत को यह गौरव दिलाया था।
आज इस खास मौके पर अभिनेत्री ने एक पोस्ट साझा कर खुशी का इजहार किया है।
आइए जानते हैं कि किस सवाल का जवाब देकर सुष्मिता मिस यूनिवर्स बनी थीं।
विस्तार
पोस्ट साझा कर सुष्मिता ने लिखी दिल की बात
सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'यह तस्वीर 29 साल पुरानी है, जिसे फोटोग्राफर प्रबुद्धा दासगुप्ता ने लिया था। इस तस्वीर में उन्होंने 18 साल की उम्र में मुझे खूबसूरती से कैद किया है।'
उन्होंने लिखा, 'एक मुस्कान के साथ उन्होंने मुझसे कहा था-आपको एहसास है। आप पहली मिस यूनिवर्स हैं, जिन्हें मैंने शूट किया है। इस पर मैंने गर्व से कहा, यह वास्तव में भारत की पहली मिस यूनिवर्स है।'
बयान
आज भी आ जाते हैं आंख में आंसू- सुष्मिता
सुष्मिता ने आगे लिखा, 'अपने देश के लिए प्रतिनिधित्व करने और जीतने का सौभाग्य इतना बड़ा सम्मान है कि आज 29 साल बाद भी खुशी के साथ आंसू निकल आते हैं।'
उन्होंने लिखा, 'मैं इस दिन को बहुत गर्व के साथ याद करती हूं क्योंकि इतिहास गवाह है कि भारत ने 21 मई 1994 को मनीला, फिलीपींस में पहली बार मिस यूनिवर्स का ताज जीता था।'
अभिनेत्री की इस पोस्ट पर प्रशंसक भी कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं।
विस्तार
इस सवाल का जवाब देकर जीता था खिताब
18 साल की उम्र में जब सुष्मिता ने मिस यूनिवर्स में भाग लिया था तो उनके जवाब ने सबका दिल जीत लिया था।
अभिनेत्री से पूछा गया था कि आपके लिए एक महिला होने का सार क्या है?
इस पर सुष्मिता ने कहा था, "एक महिला के रूप में पैदा होना ईश्वर का उपहार है, जिसकी हम सभी को सराहना करनी चाहिए। एक महिला न सिर्फ बच्चे को जन्म देती है बल्कि वह प्यार, परवाह क्या है, यह दिखाती है।"
वर्कफ्रंट
ऐसे बनाया बॉलीवुड में मुकाम
मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद जब सुष्मिता देश वापस लौटीं तो पहली फिल्म के लिए महेश भट्ट ने उनसे संपर्क किया था।
उन्होंने 1996 में 'दस्तक' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा, लेकिन पहचान उन्हें 1999 में डेविड धवन की 'बीवी नंबर 1' से मिली, जिसके बाद वह कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा बनीं।
2015 में सुष्मिता बंगाली फिल्म 'निरबाक' में भी दिखाई दी थीं। इसके अलावा वह 'आर्या' से OTT की दुनिया में पहचान बनी चुकी हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
सुष्मिता को फरवरी में दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी। अब वह एकदम स्वस्थ हैं और इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'आर्या' के तीसरे सीजन की शूटिंग कर रही हैं, जो डिज्नी+ हॉटस्टार पर आएगा।