सुष्मिता सेन हार्ट अटैक के बाद प्रशंसकों से हुईं रूबरू, दी यह सलाह
सुष्मिता सेन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर खबर दी थी कि कुछ दिन पहले उन्होंने हार्ट अटैक का सामना किया था। इसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गई और अब वह ठीक है। इस खबर के सामने आने के बाद उनके चाहने वाले चिंतित थे और लगातार सोशल मीडिया पर जल्द ठीक होने की कामना कर रहे थे। शनिवार को सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर लोगों को अपना हाल बताया और खास सलाह भी दी।
इंस्टाग्राम पर दी सेहत की जानकारी
हार्ट अटैक के बाद लोगों से मिल रहे संदेश से अभिभूत सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर खुद अपना हालचाल बताने का फैसला किया। इंस्टाग्राम लाइव में उन्होंने लोगों की आश्वस्त किया कि वह बिल्कुल ठीक हैं। सुष्मिता ने उन लोगों को धन्यवाद दिया जो मुश्किल वक्त में उनके साथ थे। उन्होंने अपने सभी डॉक्टरों को खासतौर से धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, "हमें इस बात के लिए कृतज्ञ होना चाहिए कि हमारे पास जिंदगी है।"
सकारात्मक दिखीं सुष्मिता
हार्ट अटैक के बाद सुष्मिता बेहद सकारात्मक और ऊर्जावान दिखीं। हार्ट अटैक के बाद जीवन के इस पार होने पर वह खुद को काफी खुशकिस्मत मानती हैं। उनका कहना है कि अब वह जिंदगी को और भी खूबसूरती से जियेंगी। उनका कहना है कि वह खुशकिस्मत हैं कि उन्हें इतने सारे लोग प्यार करते हैं। बीते दो दिनों में उनके घर इतने फूल आए हैं कि उनका घर बगीचा बन गया है। हर तरफ से उन्हें शुभकामनाएं मिल रही हैं।
95 प्रतिशत था ब्लॉकेज, लाइफस्टाइल को लेकर चेताया
सुष्मिता ने लोगों को उनकी लाइफस्टाइल को लेकर भी चेताया। उन्होंने कहा, "अब बहुत से लोग जिम जाना छोड़ देंगे कि देखो इससे उसे (सुष्मिता को) कोई फायदा नहीं हुआ। मुझे फायदा हुआ। यह एक बड़ा हार्ट अटैक था। मेरे हार्ट में 95 प्रतिशत ब्लॉकेज था। मैं इससे अपनी एक्टिव लाइफस्टाइल की वजह से झेल सकी और इससे ठीक हो सकी।" उन्होंने महिलाओं को भी सलाह दी कि उन्हें हार्ट अटैक को पुरुषों की चीज नहीं समझनी चाहिए।
'आर्या' के सेट पर लौटने को बेताब सुष्मिता
सुष्मिता ने कहा कि वह जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगी और 'आर्या' के सेट पर लौटेंगी। सुष्मिता का कहना है कि 'आर्या' में वह दर्शकों को कुछ ऐसा देने वाली हैं, जिसे वे दिल थामकर देखेंगे। बता दें सुष्मिता डिज्नी+ हॉटस्टार की लोकप्रिय वेब सीरीज 'आर्या' की शूटिंग कर रही थीं। इस सीरीज में वह एक ऐसी मां के किरदार में हैं जो ड्रग्स का धंधा करती है, लेकिन अपने बच्चों को एक आम जीवन देना चाहती है।