फिल्म 'ड्राइव' की OTT रिलीज को लेकर करण जौहर से खफा थे सुशांत सिंह राजपूत
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बीते 14 जून को पहली पुण्यतिथि थी। इस मौके पर तमाम हस्तियों के साथ सुशांत के चाहने वालों ने उनके प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की है। पिछले साल सुशांत की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत के बाद कई तरह के सवाल उठे थे। सुशांत के टैलेंट मैनेजर उदय सिंह गौरी ने अहम खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म 'ड्राइव' की OTT रिलीज को लेकर सुशांत करण जौहर से खफा थे।
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी 'ड्राइव'
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, करण ने 'ड्राइव' की OTT रिलीज को लेकर सुशांत को जानकारी नहीं दी थी। फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने के लिए बनाया गया था। फिल्म में सुशांत के अलावा जैकलीन फर्नांडिस मुख्य भूमिका में दिखी थीं। बाद में यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। कॉर्नरस्टोन टैलेंट मैनेजमेंट से ताल्लुक रखने वाले सुशांत के टैलेंट मैनेजर उदय के बयान के बाद यह जानकारी सामने आई।
सुशांत की मृत्यु के पहले एक प्रोजेक्ट पर चली थी चर्चा
मैनेजर उदय उन अंतिम व्यक्तियों में शामिल थे, जिनसे सुशांत ने अपनी मौत से पहले बातचीत की थी। उदय ने फिल्म निर्माता निखिल आडवाणी के साथ एक कॉन्फ्रेंस कॉल पर सुशांत से बात की थी। उनकी मृत्यु से एक दिन पहले 13 जून को एक फिल्म के प्रोजेक्ट पर चर्चा चली थी। खबरों की मानें तो यह फिल्म मुंबई के आतंकवादी हमलों पर आधारित थी। यह फिल्म पुलिस, ISI और आतंकवादी अजमल कसाब के इर्दगिर्द बनायी जाती।
उदय ने मुंबई पुलिस में दर्ज करवाया था बयान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उदय ने पिछले साल लॉकडाउन खत्म होने के बाद करण, निर्माता सुनीर खेतरपाल, कुछ अन्य निर्देशकों और निर्माताओं के साथ सुशांत की मौजूदगी में एक पार्टी की योजना बनाई थी। उन्होंने अपने गृहनगर अमृतसर से फोन पर यह उल्लेख किया था कि वे लॉकडाउन के बाद कुछ कामकाज और आगामी प्रोजेक्ट पर चर्चा करेंगे। उदय ने पिछले साल मुंबई पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया था।
'ड्राइव' के प्रदर्शन से नाराज थे सुशांत
अपने बयान में उदय ने मुंबई पुलिस को बताया था कि सुशांत करण और फिल्म 'ड्राइव' के निर्देशक तरुण मनसुखानी से नाराज थे। सुशांत ने उदय को बताया था कि उन्होंने 'ड्राइव' के लिए काफी मेहनत की थी। दिवंगत अभिनेता ने उदय को कहा था कि धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी यह फिल्म उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी थी। उन्होंने खुलासा किया कि 'ड्राइव' की नेटफ्लिक्स पर रिलीज की खबर को करण ने सुशांत को नहीं बतायी थी।
'गोलियों की रासलीला रामलीला' हुई थी सुशांत को ऑफर
सुशांत ने उदय को बताया था कि उन्हें संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गोलियों की रासलीला रामलीला' भी ऑफर हुई थी। हालांकि, उन्होंने इस फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था। वह यशराज द्वारा निर्मित फिल्म 'पानी' के प्रोजेक्ट को लेकर व्यस्त थे। फिल्म का निर्देशन शेखर कपूर ने किया था। 'गोलियों की रासलीला रामलीला' एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई, जबकि 'पानी' को असफलता हाथ लगी थी। 'गोलियों की रासलीला रामलीला' में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण दिखी थीं।