प्रोड्यूसर बनने वाले थे सुशांत सिंह राजपूत, अधूरी छोड़ गए अपनी यह फिल्म
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत हर किसी के लिए एक गहरा सदमा है। खासतौर से उनका परिवार और दोस्त अब भी यकीन नहीं कर रहे कि सुशांत अब इस दुनिया में नहीं रहे। इसी बीच लगातार उनसे जुड़ी बातें और वीडियो सामने आ रहे हैं। अब सुशांत के करीबी दोस्त संदीप सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। जिसका नाम 'वंदे भारतम' है। इसमें भारत के तिरंगे के तीन रंगो के पीछे सुशांत है।
इसी फिल्म को प्रोड्यूस भी करने वाले थे सुशांत
इसे देखकर तो साफतौर पर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि सुशांत इस फिल्म में काम करने वाले थे, लेकिन क्या आप जानते है कि अपनी इसी फिल्म से वह निर्माता के तौर पर भी अपना करियर शुरु करने जा रहे थे। सुशांत और संदीप मिलकर इस फिल्म पर काम करने वाले थे। उन्होंने बताया कि वह इस फिल्म का निर्देशन करने वाले थे। लेकिन अब वह फिल्म को लेकर सुशांत से किए अपने वादे को पूरा करेंगे।
संदीप को किया ये वादा अधूरा रह गया
संदीप ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'आपने मुझे वादा किया था। हम बिहारी भाई एक दिन इस इंडस्ट्री पर राज करेंगे। आपके और मेरे जैसे सपने देखने वालों युवाओं के लिए प्रेरणा और सपोर्ट सिस्टम बनेंगे। संदीप ने आगे लिखा, 'आपने मुझसे कहा था कि मेरी पहली फिल्म का निर्देशन आपके साथ होगा। राज शांडिल्य इसका लेखन कर रहे थे और हम इसे एक साथ प्रोड्यूस करने वाले थे।'
सुशांत को याद कर फिर भावुक हुए संदीप
संदीप ने कहा, 'मुझे आपके विश्वास की जरूरत थी, जो भरोसा आपने दिखाया था, वही मेरी ताकत थी। अब, आप चले गए, मैं खो गया हूं। अब बताओ, मैं इस सपने को कैसे पूरा करुं? अब मेरे जैसे का हाथ कौन थामेगा? कौन मुझे सुशांत सिंह राजपूज जैसी हिम्मत देगा, मेरे भाई?' संदीप ने अपनी इस पोस्ट में बताया कि वह यह फिल्म सुशांत को श्रद्धांजलि देने के तौर पर जरूर बनाएंगे।
सुशांत को श्रद्धांजलि देते हुए फिल्म पूरी करेंगे संदीप
उन्होंने आगे लिखा, 'मैं यह फिल्म बनाऊंगा! और यह सुशांत की खूबसूरत यादों को एक श्रद्धांजलि होगी, जिन्होंने लाखों लोगों को प्रेरित किया और उनमें उम्मीद जगाई कि कुछ भी संभव है। बस सपने देखें और इस पर भरोसा करें।' संदीप ने लिखा, 'इस फिल्म पर चर्चा करने का सपना हम एक देखते थे। फिल्म 'वन्दे भारतम' अब मैं सिर्फ आपकी यादों के साथ रह गया हूं और यह पोस्टर जो सच होने वाला था।'
देखिए सुशांत और संदीप की फिल्म का पहला पोस्टर
संदीप ने कही थी अंकिता और सुशांत के लिए यह बात
संदीप लगातार सुशांत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में अंकिता और सुशांत के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था कि सिर्फ अंकिता ही सुशांत को बचा सकती थी जिन्हें उन्होंने सात नहीं रहने दिया।
सुशांत की मौत पर निष्पक्ष जांच चाहता है परिवार
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को बांद्रा में स्थित अपने फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी। जबकि उनके परिवार, दोस्तों और फैंस का कहना है कि उनके जैसा शख्स इस तरह का कदम उठा ही नहीं सकता। सभी चाहते हैं कि मामले में पुलिस निष्पक्ष जांच करे। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत काफी समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे। कहा जा रहा है कि कई दिनों से उन्होंने अपनी दवाईयां लेना भी छोड़ दिया था।