सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का इस दुनिया से अचानक जाना हर किसी के लिए एक गहरा सदमा था। फैंस अब उनकी फिल्मों और तस्वीरों के जरिए ही उनकी यादों को सपेट रहे हैं। ऐसे में सभी को उनकी आखरी फिल्म 'दिल बेचारा' का बेसब्री से इंतजार है। अब सुशांत के फैंस के लिए उनकी इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। जिसके बाद से ही फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता बढ़ गई है।
भावुक कर देगा फिल्म का ट्रेलर
2 मिनट 43 सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत में किजी बासू (संजना सांघी) एक कैंसर पीड़ित लड़की के किरदार में नजर आ रही हैं। एक दिन उनकी मुलाकात मनी (सुशांत) से होती है। जो बहुत जिंदादिल शख्स हैं। किजी को शुरुआत में वह बिल्कुल पसंद नहीं होता, लेकिन धीरे-धीरे वह मैनी से प्यार करने लगती है। इन दोनों की लव स्टोरी में एक सबसे बड़ा विलेन कैंसर है। जिसकी वजह से यह कहानी आपको भावुक कर देती है।
एक दिन पहले ही बता दी गई थी ट्रेलर रिलीज की तारीख
एक दिन पहले ही फिल्म के डायरेक्टर और सुशांत के करीबी दोस्त मुकेश छाबड़ा ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए इसके ट्रेलर रिलीज की जानकारी दी थी। इसके साथ उन्होंने लिखा था, 'सिर्फ प्यार, तुम्हारे लिए, वाहेगुरु।' मुकेश अलावा अभिनेत्री संजना संघी ने भी पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'किजी तुम्हारे बिना अधुरी है मनी। ये मेरे पसंदीदा शॉट्स में से एक है। 'दिल बेचारा' का ट्रेलर कल रिलीज होने वाला है।'
इस नॉवेल पर आधारित है 'दिल बेचारा'
सुशांत की 'दिल बेचारा' की कहानी 2012 में आई जॉन ग्रीन की नॉवेल 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' पर आधारित है। इसी नॉवेल पर 2014 में इस नाम से ही एक हॉलीवुड फिल्म भी बन चुकी है। इसमें शैलेने वूडली, एंसेल एलगोर्ट और नैट वोल्फ जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आए थे। फिल्म में सुशांत और संजना के अलावा फिल्म सैफ अली खान और जावेद जाफरी जैसे सितारे भी मुख्य किरदारों में नजर आने वाले हैं।
फैंस सिनेमाघरों में देखना चाहते थे सुशांत की आखिरी फिल्म
सुशांत के चाहने वाले उनकी इस फिल्म को सिनेमाघरों में ही देखना चाहते थे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है। यह फिल्म 24 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दस्तक देने जा रही है। यह फिल्म फ्री में देखने को मिलेगी। इस फिल्म में सुशांत को मुख्य किरदार में देखा जाएगा। इस फिल्म से संजना संघी बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं।
14 जून को दुनिया को अलविदा कह गए थे सुशांत
गौरतलब है कि सुशांत ने 14 जून को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वह छह महीनों से डिप्रेशन का इलाज करवा रहे थे। फिलहाल पुलिस इस मामले की सख्ती से जांच कर रही हैं।