श्रुति मोदी के वकील का आरोप, सुशांत के परिवार को थी ड्रग्स की जानकारी
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में CBI की एंट्री होने के बाद कई नए खुलासे हुए हैं। हाल ही में रिया चक्रवर्ती की व्हाट्सऐप चैट सामने आने के बाद इस मामले में ड्रग एंगल जुड़ गया है। जिससे जांच में नया मोड़ आया है।
हालांकि, अब रिया की मैनेजर रह चुकी श्रुति मोदी के वकील अशोक सरावगी ने दावा किया है ड्रग्स की जानकारी सुशांत की बहनों को भी थी, क्योंकि वह भी उन पार्टियों में शरीक होती थीं।
दावा
सुशांत के परिवार को थी ड्रग्स की जानकारी- सरावगी
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार सरावगी ने दावा किया है कि मुंबई में रहने वाली सुशांत की एक बहन काफी शराब का सेवन करती थीं, वह इसकी बेहद शौकीन हैं। ऐसे सुशांत की बहन उन कई पार्टियों में शामिल हुई हैं, जहां ड्रग्स का इस्तेमाल होता था।
अशोक सरावगी का मानना है कि सुशांत के परिवार को पहले से ही इस बात की जानकारी थी कि वह ड्रग्स ले रहे हैं।
ड्रग्स
सुशांत का ड्राइवर लाकर देता था ड्रग्स- सरावगी
सरावगी ने दावा किया कि व्हाट्सऐप पर एक ग्रुप था जिसमें ड्रग्स की चर्चा चलती थी। इस ग्रुप में सुशांत और रिया के अलावा उनके दोस्त आयुष शर्मा, आनंदी और सुशांत के ड्राइवर और बॉडीगार्ड सोहेल सागर भी थे।
उन्होंने कहा कि सोहेल ही सुशांत को ड्रग्स लाकर देते थे। इस ग्रुप में मौजूद हर शख्स ड्रग्स लेता था। कई बार सभी लोग सुशांत के घर भी रुकते थे। जबकि श्रुति पहले ही कह चुकी थीं वह ड्रग्स नहीं लेंगी।
तबीयत
बहनों से लड़ाई के बिगड़ गई थी सुशांत की तबीयत
सरावगी ने दावा किया कि सुशांत के उनके परिवार के साथ रिश्ते अच्छे नहीं थे। उन्होंने कहा कि नवंबर 2019 में उनकी तीन बहने उनसे मिलने मुंबई आई थीं।
सरावगी ने कहा कि 27 नवंबर को सुशांत के घर में किसी बात को लेकर काफी झगड़ा हुआ था। इसके बाद तीनों बहनों ने 28 नवंबर को सुशांत के घर से निकलकर होटल ललित में चैक-इन कर लिया। जबकि सुशांत को तबीयत बिगड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था।
पूछताछ
मीतू ने पूछताछ कर सकती है CBI
इससे पहले श्रुति मोदी और सुशांत की बहन मीतू की व्हाट्सऐप चैट सामने आई है। जो इस ओर इशारा कर रही है कि मीतू को पहले सुशांत के डिप्रेशन की जानकारी थी।
इसमें वह श्रुति से डॉक्टर की दवाइयों का प्रिस्क्रिप्शन मांग रही हैं। साथ ही उन्होंने डॉक्टर से मिलने की इच्छा जताई।
बता दें कि कहा जा रहा है मीतू ही आठ से 13 जून तक सुशांत के साथ थीं। ऐसे में CBI उनसे भी पूछताछ कर सकती है।