रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू पर भड़की सुशांत की बहन श्वेता, इस तरह दिया जवाब
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी के तौर पर देखा जा रहा है। हाल ही में उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि सुशांत के अपने परिवार के साथ अच्छे रिश्ते नहीं थे। उन्होंने पांच सालों से अपने पिता से बात तक नहीं की थी। हालांकि, अब एक बार फिर से सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने रिया को जवाब देते हुए कई ट्विट्स किए हैं।
काश कभी सुशांत इस लड़की से न मिला होता- श्वेता
रिया के इंटरव्यू के बाद श्वेता ने लिखा, 'काश भाई कभी इस लड़की से न मिला होता!!! किसी की मर्जी के बिना उसे ड्रग्स देना और फिर उसे समझाना की तुम ठीक नहीं हो, उसे मनोचिकित्सक के पास ले जाना, यह किस स्तर की धोखेबाजी है। तुम कैसे अपनी आत्मा को मुक्त करवा पाओगे!!! तुमने बहुत कुछ कर दिया है।' रिया ने खासतौर पर इस बात पर जोर दिया था कि सुशांत के परिवार के संबंध अच्छे नहीं थे।
देखिए श्वेता सिंह कीर्ति का पोस्ट
श्वेता ने दिखाई फ्लाइट टिकट
श्वेता ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, 'जैसे कि रिया ने अपने इंटरव्यू में कहा कि हम अपने भाई से प्यार नहीं करते थे। सही बात है, तभी तो जनवरी में जैसे ही मुझे पता चला कि भाई चंडीगढ़ आ रहे हैं और उसकी तबीयत ठीक नहीं है, मैं तुरंत अमेरिका से फ्लाइट लेकर अपना बिजनेस अपने बच्चे छोड़कर आ गई।' श्वेता ने इसके साथ अपनी फ्लाइट का टिकट पोस्ट किया है।
श्वेता की जनवरी की फ्लाइट टिक्ट
रिया की वजह से सुशांत से नहीं मिल पाई श्वेता
श्वेता ने आगे लिखा, 'सबसे खराब चीज थी कि मैं भाई से नहीं मिल पाई, क्योंकि वह चंडीगढ़ से निकल गया था। क्योंकि रिया लगातार उसे कॉल्स कर रही थी और उसे कुछ काम भी थे। परिवार हमेशा चट्टान की तरह उसके साथ खड़ा रहा।'
श्वेता का ट्वीट
रिया ने किए थे सुशांत को 25 कॉल्स- श्वेता
श्वेता ने अपने एक अन्य ट्वीट में बताया, 'जनवरी में भाई ने रानी दी को SOS कॉल किया था। उसे ड्रग्स दिए गए थे और अकेले में बंद कर दिया था। उसके चंडीगढ़ पहुंचने के दो-तीन दिनों में रिया ने उसे 25 कॉल्स की थी। क्यों? उसे वापिस बुलाने की ऐसी कौन सी जल्दबाजी थी।' बता दें कि श्वेता ने अपने इन सभी ट्वीट्स के साथ #ArrestRheaNow और #JusticeForSushant हैशटैग का इस्तेमाल भी किया है।
क्यों रिया ने जल्दबाजी में सुशांत को बुलाया
आज CBI के सामने हाजिर हुई रिया
गौरतलब है कि हाल ही में रिया की व्हाट्सऐप चैट वायरल हुई थी, जिसमें यह बात सामने आई कि रिया ड्रग्स डीलर के साथ संपर्क में थीं। आज CBI ने पहली बार रिया चक्रवर्ती से सुशांत मामले पर पूछताछ शुरु कर दी है। इसके लिए उन्होंने रिया को DRDO गेस्ट हाउस में बुलाया है। यहीं पर ही रिया से पहले उनके भाई शौविक चक्रवर्ती और सिद्धार्त पिठानी से भी लंबी पूछताछ हो चुकी है।
इस खबर को शेयर करें