सुशांत की बहन श्वेता ने की अपील- भाई पर बनी फिल्म 'शशांक' का करें बॉयकॉट
क्या है खबर?
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर CBI, प्रवर्तन निदेशालय (ED) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) कड़ी जांच कर रहे हैं। जहां एक ओर सुशांत का परिवार और फैंस उन्हें न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। वहीं फिल्म इंडस्ट्री में अब उनके नाम पर फिल्में बनाने की तैयारी शुरु होने लगी है।
हाल ही में सुशांत की जिंदगी और मौत पर आधारित फिल्म 'शशांक' का एक पोस्टर जारी किया गया है। जिसका अब बॉयकॉट किया जाने लगा है।
अपील
सुशांत की बहन ने की फिल्म का बॉयकॉट करने की अपील
अब इस फिल्म के पोस्टर्स देखने के बाद सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति काफी नाराज हो गई हैं। उन्होंने अभिनेता के फैंस से इस फिल्म का बॉयकॉट करने की अपील की है।
उन्होंने ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा का एक ट्वीट शेयर करते हुए इसके साथ लिखा, 'इस फिल्म और इसका प्रमोशन करने वाले का बॉयकॉट करें।'
अब सुशांत के कई फैंस ने फिल्म का बॉयकॉट का भी शुरु कर दिया है।
ट्विटर पोस्ट
देखिए श्वेता का ट्वीट
Boycott the film and the one who is promoting it!! #BoycottAltairMedia https://t.co/F5smtiSNY4
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 29, 2020
जानकारी
गलत स्पेलिंग के चलते उड़ा मजाक
सोशल मीडिया पर इन पोस्टर्स का खूब मजाक भी उड़ाया जा रहा है। दरअसल इनमें डिप्रेशन और हैरसमेंट की स्पेलिंग गलत लिखी गई है। यही वह विषय हैं जिन पर खासतौर पर फिल्म बनाई जा रही।
स्टार कास्ट
फिल्म का हिस्सा बने आर्य बब्बर
सनोज मिश्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को मारुत सिंह प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म रोर प्रोडक्शन के तहत बनाई जा रही है। दावा किया गया है कि फिल्म में युवा कलाकार की मौत और बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म की कहानी को दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा।
फिल्म में आर्य बब्बर और राजवीर सिंह को मुख्य किरदारों में देखा जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की शूटिंग लखनऊ, पटना और मुंबई में की जाएगी।
फिल्म
सुशांत के हमशक्ल के साथ भी बन रही है एक फिल्म
बता दें कि इसके अलावा भी सुशांत की जिंदगी पर एक और फिल्म 'सुसाइड ऑर मर्डर' बनाई जा रही है। इस फिल्म में टिक-टॉक स्टार सचिन तिवारी को उनकी भूमिका में देखा जाएगा। इस फिल्म का पोस्टर भी जारी किया जा चुका है। सचिन को सुशांत का हमशक्ल कहा जाता है।
पहले सचिन ही 'शशांक' में सुशांत की भूमिका निभाने वाले थे, लेकिन बाद में उन्होंने मेकर्स से परेशान होकर बीच में ही इस फिल्म को छोड़ दिया।
नेपोटिज्म
स्टार किड्स की फिल्में हुए नेपोटिज्म बहस का शिकार
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड तक नेपोटिज्म और पक्षपात जैसे मुद्दों पर बहस शुरु हो गई है। ऐसे में यूजर्स ने स्टार किड्स और कई मशहूर हस्तियों का बॉयकॉट करना शुरु कर दिया है।
राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर की 'शशांक' नहीं, बल्कि 'सड़क 2', 'खाली पीली' और 'कुली नंबर 1' जैसी फिल्मों को भी नेपोटिस्टिक बताते हुए विरोध किया जा रहा है।