सुशांत राजपूत की 'छिछोरे' को 4 साल पूरे, निर्देशक नितेश तिवारी ने ताजा की पुरानी यादें
क्या है खबर?
सुशांत सिंह राजपूत आज भले ही हमारे बीच न हों, लेकिन उनकी यादें, फिल्में और किरदार हमेशा हमारे बीच रहेंगे।
आज (6 सितंबर) सुशांत की फिल्म 'छिछोरे' ने अपनी रिलीज के 4 साल पूरे कर लिए हैं, जिसने साल 2019 में सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था।
इसमें उन्होंने श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा और ताहिर राज भसीन सहित अन्य सितारों के साथ अभिनय किया था।
फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया था।
बयान
छिछोरे से मेरी अच्छी यादें जुड़ी हैं- नितेश तिवारी
नितेश तिवारी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ी कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'वो दिन भी क्या दिन थे। मेरा दिल सभी के प्यार के लिए अद्भुत और कृतज्ञता से भरा है।'
बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, "मैं हमारे लोगों के निरंतर प्यार के लिए विनम्र और आभारी महसूस करता हूं। छिछोरे से मेरी बहुत अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं और इसका मेरे दिल में हमेशा एक विशेष स्थान रहेगा।"