अगली खबर

सुशांत सिंह राजपूत की जिस फ्लैट में हुई थी मौत, उसे ढाई साल बाद मिला किराएदार
लेखन
दीक्षा शर्मा
Jan 04, 2023
09:34 pm
क्या है खबर?
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। उन्होंंने बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में अंतिम सांस ली थी।
बीते दिनों खबरें थीं कि अब उस फ्लैट के मालिक को उसके लिए कोई नया किराएदार नहीं मिल रहा।
इंडिया टुडे के अनुसार, अब सुशांत के निधन के ढाई साल बाद इस फ्लैट में नया किराएदार आने वाला है, जिसका अनुमानित किराया प्रति माह पांच लाख रुपये है।
सुशांत
अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे सुशांत
2020 में सुशांत की मृत्यु के बाद से यह फ्लैट कथित तौर पर बंद है। एक ब्रोकर ने बताया था कि इस फ्लैट को खरीदने वाले तो मिल रहे हैं, लेकिन किराए पर लेने वाला कोई नहीं मिला।
इस फ्लैट में सुशांत रिया चक्रवर्ती और सिद्धार्थ पिठानी के साथ रहते थे।
अभिनेता ने 36 महीने के लिए फ्लैट को किराए पर लिया था, लेकिन उससे पहले ही फ्लैट से सुशांत का शव बरामद किया गया था।