बिहार में सड़क और चौक को दिया गया सुशांत सिंह राजपूत का नाम, देखें वीडियो
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीना होने वाला है, लेकिन लोग अब भी उनके जाने के गम से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। जहां एक ओर सुशांत फैंस लगातार इस मामले में CBI जांच की मांग कर रहे हैं, दूसरी ओर कई लोग अब भी उन्हें अपने अंदाज में श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अब सुशांत के गृहनगर बिहार के पूर्णिया जिले में सुशांत के नाम पर एक चौक और सड़क का नामकरण किया गया है।
इस चौक और सड़क को दिया सुशांत का नाम
सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई वीडियोज काफी वायरल हो रहे हैं। इसमें कुछ लोग खड़े हुए हैं और एक पट्टी पर सुशांत सिंह राजपूत चौक लिखा दिख रहा है। हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, मधुबनी से माता चौक की ओर जा रही सड़क का नाम 'सुशांत सिंह राजपूत रोड' रखा गया है। जबकि फोर्ड कंपनी चौक का नाम अब 'सुशांत सिंह राजपूत चौक' कर दिया गया है।
देखिए सुशांत चौक का वीडियो
मेयर सविता देवी ने की CBI जांच की मांग
पूर्णिया की मेयर सविता देवी का कहना है कि सुशांत बॉलीवुड के एक महान कलाकार थे। सड़क और चौक को उनका नाम देकर उन्हें श्रद्धांजलि दी देने की कोशिश की गई है। सविता का कहना है कि उन्होंने सुशांत आत्महत्या मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर CBI जांच की भी मांग की है। सविता देवी ने पहले अभिनेता शेखर सुमन ने भी बिहार के CM से मुलाकात कर इसी सिलसिले में चर्चा की थी।
सुशांत के नाम पर बनाया जाएगा फाउंडेशन
गौरतलब है कि इससे पहले सुशांत के परिवार ने फैसला किया था कि वह 'सुशांत सिंह राजपूत फाउंडेशन' खोलेंगे। इसके जरिए वह उनके पसंदीदा क्षेत्र सिनेमा, विज्ञान और खेल से जुड़ी टैलेंटेड युवाओं की प्रतिभाओं का समर्थन किया जाएगा। इसके अलावा पटना के राजीव नगर में स्थित उनके बचपन के घर को स्मारक में बदला जाएगा। यहां उनकी कुछ निजी चीजों को रखा जाएगा। इसमें हजारों किताबें, उनकी दूरबीन, फ्लाउट सिम्यूलेटर, फर्नीचर, और बहुत सी चीजें होंगी।
दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए सुशांत
सुशांत ने 14 जून को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। रिपोर्ट्स के अनुसार वह छह महीनों से डिप्रेशन का इलाज करवा रहे थे। उनका अचानक जाना लोगों के लिए गहरा सदमा है। फिलहाल पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। इस सिलसिले में अब तक लगभग 30 लोगों से पूछताछ हो चुकी है। सुशांत को जल्द ही उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' में देखा जान वाला है।
इस खबर को शेयर करें