
सुशांत के पिता ने रिया के खिलाफ दर्ज करवाई FIR, आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक महीने से ज्यादा का वक्त बीत गया है। वहीं, इस मामले में लगातार उनकी गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती का नाम सामने आ रहा है।
अब खबर आई है कि सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में रिया के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी है। रिया पर सुशांत को प्यार के जाल फंसाने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है।
आरोप
सुशांत के परिजनों ने लगाया धोखधड़ी का आरोप
पांच पन्नों की FIR में सुशांत के पिता ने रिया पर आरोप लगाया कि वह सुशांत को परिवार से दूर रखती थी।
उन्होंने रविवार को IPC की धारा 341, 342, 280, 420, 406, 420 और 306 के तहत मामला दर्ज करवाया।
सुशांत के परिजनों ने कहा कि अभिनेता को आत्महत्या के लिए उकसाया, उन्हें प्रताड़ित किया गया और उनके साथ धोखाधड़ी हुई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत के पिता का कहना है उन्हें मुंबई पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है।
पटना पुलिस
पटना से मुंबई पहुंची पुलिस
रिपोर्ट्स के अनुसार सुशांत के पिता ने अपने आवेदन में लिखा है कि वह पटना में अकेले और बीमार रहते हैं इसीलिए पटना में ही इस मामले की जांच करने की मांग कर रहे हैं।
FIR किए जाने के बाद पटना से चार पुलिस ऑफिसर सोमवार को मुंबई छानबीन के लिए पहुंचे।
कहा जा रहा है कि अब पटना पुलिस की टीम मुंबई पुलिस के साथ मिलकर इस केस की डायरी के साथ-साथ दूसरे सभी जरूरी कागजात भी हासिल करेगी।
जानकारी
विशेष परिस्थितियों में दर्ज हुआ मामला- SSP
इस मामले को लेकर पटना के SSP का कहना है कि विशेष परिस्थितियों में यह मामला दर्ज करवाया गया है। इस FIR को क्लासीफाइड श्रेणी में रखा गया है और अब कोर्ट में भेजा दिया जाएगा।
FIR की कॉपी
सामने आई FIR की कॉपी
इस FIR की कॉपी भी शामे आ गई है। जिसमें सुशांत के पिता ने कहा है, 'रिया उनके परिजन और सहयोगी ही इसके लिए जिम्मेदार है। इसकी जांच की जाए।'
उन्होंने इसमें आगे लिखा, 'मैंने अपने बेटे के बैंक अकाउंट की स्टेटमैंट देखी जिसमें पता चला कि पिछले एक साल में करीब 15 करोड़ रुपये मेरे बेटे के अकाउंट से उन खातों में ट्रांसफर हुआ जिनसे उसका कोई लेना देना नहीं था।'
ट्विटर पोस्ट
देखिए FIR की कॉपी
#SushanthSinghRajput ‘s father files FIR against #RheaChakraborty blaming her for Sushant’s suicide. This is the copy of the FIR registered by Patna police. pic.twitter.com/PnPUWdyFYi
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) July 28, 2020
CBI जांच
रिया ने की थी CBI जांच की मांग
गौरतलब है कि इस मामले में कुछ समय पहले ही मुंबई पुलिस ने करीब 11 घंटे तक पूछताछ की थी। इस दौरान इस बात का भी खुलासा हुआ कि सुशांत की मौत से कुछ दिन पहले ही रिया और उनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था और उन्होंने सुशांत का घर छोड़ दिया था।
हालांकि, हाल ही में रिया ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से CBI जांच की मांग भी की थी।
जांच
मुंबई पुलिस कर रही है बारीकी से जांच
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। वह सिर्फ 34 साल के थे।
रिपोर्ट्स के अनुसार सुशांत पिछले छह महीनों से डिप्रेशन का इलाज करवा रहे थे। मुंबई पुलिस इस आत्महत्या का मामला बता चुकी है।
हालांकि, पुलिस इस मामले पर बारीकी से जांच कर रही है और अब तक करीब 40 लोगों से पूछताछ कर चुकी है।