सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर आलिया और करण जौहर पर भड़के फैंस, जानिए कारण
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुशांत एक जिंदादिल शख्स थे। उनका यूं अचानक चले जाना हर किसी को हैरान कर रहा है।
वहीं सोशल मीडिया पर कई फिल्मी हस्तियों ने भी सुशांत के निधन पर शोक जताते हुए कई पोस्ट किए हैं।
हालांकि, अब सुशांत के फैंस करण जौहर और आलिया भट्ट द्वारा दी गई श्रद्धांजलि को देख भड़क पड़े हैं।
जानकारी
सदमे में आलिया भट्ट
दरअसल, आलिया ने लिखा 'मैं सदमे में हूं। मैं इसके बारे में कितना ही सोचूं, लेकिन मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं टूट गई हूं। आप बहुत जल्दी चले गए। हम सबको आपकी बहुत याद आएंगे। मेरी संवेदनाएं सुशांत के परिवार के साथ हैं।'
दोषी
करण जौहर ने खुद को बताया दोषी
वहीं, करण ने सुशांत को श्रद्धांजलि देते हुए उनके साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।
इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मैं खुद को दोषी मानता हूं कि मैं तुम्हारे संपर्क में नहीं रहा। मुझे कई बार महसूस हुआ कि अपने जीवन की बातें शेयर करने के लिए लोगों की जरूरत महसूस होती है, लेकिन मैं इसे खुद पर लागू नहीं कर पाया। मैं ऐसी गलती कभी नहीं करुंगा।'
जानकारी
करण ने कहा- सुशांत की मौत वेकअप कॉल
उन्होंने आगे लिखा, 'हम बहुत शोरगुल वाले समय में जी रहे हैं, लेकिन फिर भी अलग-थलग ही हैं। सुशांत की मौत हमारे लिए एक वेकअप कॉल है। मैं हमेशा तुम्हारा मुस्कुराता हुआ चेहरा और गले मिलने का अंदाज याद करूंगा।'
पुराना वीडियो
कॉफी विद करण में आलिया ने सुशांत के लिए कही थी ये बात
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने करण और आलिया को मगरमच्छ के आंसू बहाने वाले लोग कहा है। इसके अलावा कुछ ऐसी वीडियोज भी पोस्ट हो रही हैं जिनमें सुशांत को नीचा दिखाने की कोशिश की जा रही है।
एक यूजर ने 'कॉफी विद करण' का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें करण, आलिया से एक सवाल कर रहे हैं। इसके जवाब में आलिया ने कहा, 'वह रणबीर से शादी करेंगी, रणवीर को डेट करेंगी और सुशांत को मार देंगी।'
ट्विटर पोस्ट
'कॉफी विद करण' का वीडियो देख भड़के सुशांत के फैंस
The real face of Bollywood.
— Ashish Kohli 🇮🇳 (@dograjournalist) June 15, 2020
Any words for #aliaabhatt n #KaranJohar
Miss You #SushantSinghRajput pic.twitter.com/3OQLtBVz6b
मजाक
शाहरुख और शाहिद ने भी उड़ाया था सुशांत का मजाक
वहीं दूसरी ओर एक अन्य यूजर ने एक अवॉर्ड शो का वीडियो क्लिप पोस्ट किया हैं। इसमें शाहिद कपूर और शाहरुख खान इवेंट को होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं।
इसके बाद वह अचानक ऑडियंस में बैठे सुशांत को स्टेज पर बुलाते हैं और उनका मजाक उड़ाने लगते हैं।
इस वीडियो में सुशांत के चेहरे पर साफ देखा जा सकता है कि उन्हें यह मजाक बिल्कुल पसंद नहीं आ रहे और वह असहज महसूस कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
इस वीडियो को देख भी फूटा फैंस का गुस्सा
How uncomfortable he was#SushanthSinghRajput #ripsushant #KaranJohar #Bollywood #depression pic.twitter.com/LydRAi4bnj
— varunedi (@varunedi) June 15, 2020
सवाल
फैंस ने उठाए फिल्मी हस्तियों पर सवाल
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा है कि करण जौहर जैसे निर्माताओं ने हमेशा स्टार किड्स और भाई-भतीजावाद का ही समर्थन किया है। वह सुशांत जैसे बाहरी लोगों के लिए कभी खड़े नहीं हुए।
वहीं कुछ यूजर्स ने इस पर भी सवाल खड़े किए हैं कि सुशांत की हालत इंडस्ट्री के कुछ लोग जानते थे तो वह पहले ही उनकी मदद के लिए आगे क्यों नहीं आए?
जानकारी
कई सालों से परेशान थे सुशांत- सपना भावनानी
गौरतलब है कि हेयर स्टाइलिस्ट सपना भावनानी ने खुलासा किया है कि सुशांत पिछले कुछ सालों से काफी परेशान चल रहे थे। उन्होंने अपने एक ट्वीट में बताया कि इंडस्ट्री में कोई भी उनके लिए नहीं खड़ा था।
डिप्रेशन
डिप्रेशन में थे सुशांत सिंह राजपूत
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह अभी महज 34 साल के थे। उनका इस तरह अचानक दुनिया से चले जाना हर किसी के लिए एक गहरा सदमा है।
कहा जा रहा कि वह पिछले छह महीनों से डिप्रेशन से जूझ रहे थे, लेकिन कुछ दिनों से उन्होंने अपनी दवाईयां लेना भी छोड़ दिया था।
वर्क फ्रंट
इस फिल्म में दिखेंगे सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत को आखिरी बार तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'ड्राइव' में देखा गया था। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी, लेकिन कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। हालांकि, यह उनकी आखिरी फिल्म नहीं थी।
सुशांत जल्द ही मुकेश छाबड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म 'दिल बेचारा' में नजर आने वाले हैं। फिलहाल इस फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम खत्म किया जा रहा है। इस फिल्म में सुशांत के साथ अभिनेत्री संजना संघी नजर आने वाली हैं।