सुशांत सिंह राजपूत मामला: 2 साल से अमेरिका से सबूत मिलने के इंतजार में CBI
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी 3 साल बाद भी नहीं सुलझ पाई है। अभिनेता 14 जून, 2020 को अपने मुंबई स्थित आवास में मृत मिले थे, जिसके बाद से ही मामले में की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की ओर से जांच की जा रही है। हालांकि, तकनीकी सबूतों से जुड़े सवालों पर 2 साल बाद भी अमेरिका से जवाब नहीं मिलने के कारण CBI अभी तक अपनी जांच को अंतिम रूप नहीं दे पाई है।
मांगा गया था अभिनेता की हटाई गई चैट का विवरण
दरअसल, प्रमुख भ्रष्टाचार-विरोधी एजेंसी ने 2021 में कैलिफोर्निया स्थित मुख्यालय में गूगल और फेसबुक को एक औपचारिक अनुरोध भेजा। इसमें अभिनेता की सभी हटाई गई चैट, ईमेल या पोस्ट का विवरण साझा करने के लिए कहा गया ताकि उसकी जांच करके घटनाओं की पृष्ठभूमि को समझा जा सके। हालांकि, अब 2 साल बीतने के बाद भी अभी इस मामले में कोई जवाब नहीं आया, जिस वजह से जांच बीच में ही अधूरी पड़ी हुई है।
मामले का निष्कर्ष निकालने में मदद कर सकता है साक्ष्य
भारत और अमेरिका के बीच एक पारस्परिक कानूनी सहायता संधि (MLAT) है, जिसके तहत दोनों पक्ष किसी भी घरेलू जांच में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, एक CBI अधिकारी ने कहा, "हम अभी भी इस तकनीकी साक्ष्य पर अमेरिका की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं, जो हमें मामले को निष्कर्ष तक ले जाने में हमारी मदद कर सकता है। इसके न मिलने की वजह से ही मामला अंतिम रूप देने के लिए लंबित है।"
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने सबूत होने की कही बात
सुशांत के परिवार का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ वकील विकास सिंह ने कहा, "हमें तकनीकी साक्ष्य के अनुरोध के बारे में जानकारी नहीं है। CBI मामले को धीमी गति से बंद करने की कोशिश कर रही है।" इसी बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को बयान दिया कि कुछ व्यक्तियों ने दावा किया है कि उनके पास मामले के संबंध में पर्याप्त सबूत हैं। राज्य ने उनसे संपर्क कर अनुरोध किया है कि वे पुलिस को सबूत सौंपें।
CBI ने हर पहलू पर शुरू की थी जांच
CBI ने 2020 में मुंबई पुलिस से मामले की जांच अपने हाथ में लेने के बाद से ही हर पहलू पर जांच करना शुरू कर दिया था। इसमें अभिनेता के दोस्तों, कर्मचारियों, उनके डॉक्टरों, गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों सहित फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों को जांच के घेरे में लेकर पूछताछ हुई। इसमें एम्स के मेडिकल बोर्ड के निष्कर्षों का भी अध्ययन किया गया था, जिसने सितंबर 2020 में अभिनेता की मौत को आत्महत्या बताया था।
रिया पर लगा आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
इस मामले में सुशांत के परिवार ने रिया पर अभिनेता को आत्महत्या के लिए उकसाने सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद मामले की जांच होने पर रिया को अपने भाई के साथ सुशांत को ड्रग्स देने के मामले में जेल भी जाना पड़ा था। हालांकि, बाद में उन्हें जमानत मिल गई और अब वह फिर से काम पर लौट चुकी हैं। इन दिनों रिया 'MTV रोडीज' में बतौर गैंगलीडर नजर आ रही हैं।