सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक हुईं सारा, बोलीं- मैं फिर ऐसा महसूस नहीं करूंगी
क्या है खबर?
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आज (14 जून) तीसरी पुण्यतिथि है। 14 जून, 2020 को सुशांत बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत्य पाए गए थे।
पुण्यतिथि पर उनके प्रशंसक, दोस्त और परिवार वाले सुशांत को याद कर रहे हैं।
अब सारा अली खान ने सुशांत को याद किया है। इसके साथ उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावुक कर देने वाला नोट लिखा है।
गौरतलब है कि सारा और सुशांत की जोड़ी 2018 में आई फिल्म 'केदारनाथ' में दिखी थी।
पोस्ट
सारा ने साझा की अनदेखी तस्वीरें
सारा ने इंस्टाग्राम पर 2 तस्वीरें साझा की हैं। ये तस्वीरें सारा और सुशांत की फिल्म 'केदारनाथ' की शूटिंग के दौरान की हैं।
इसके कैप्शन में सारा ने लिखा, 'केदारनाथ के लिए हमारी पहली यात्रा पर...अपने पहले शूट के रास्ते पर। मैं जानती हूं कि मैं फिर से ऐसा कभी मेहसूस नहीं करूंगी, लेकिन मैं जानती हूं कि एक्शन, कट, सनराइज, नदी, चांदनीरात, केदारनाथ और अल्लाह हू के बीच में तुम थे। सितारों के बीच में तुम हमेशा चमकते रहो।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
#SaraAliKhan pens a heartfelt note for late #SushantSinghRajput. ♥️ pic.twitter.com/6ZOMsIEQ10
— Filmfare (@filmfare) June 14, 2023