अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या, घर में लटकती मिली लाश
पिछले कुछ दिनों से लगातार फिल्म इंडस्ट्री से हैरान करने वाली खबरें आ रही हैं। अब खबर आई है कि मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अब तक इस बात का सही खुलासा नहीं हो पाया है कि उन्होंने आखिर क्यों इतना गंभीर कदम उठाया। इसकी जानकारी सुशांत के नौकर ने पुलिस को फोन कर दी। वह सिर्फ 34 साल के थे। फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस इस खबर से हैरान हैं।
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
सुशांत के निधन पर मुंबई पुलिस ने एक आधिकारिक बयान दिया है। DCP प्रणय अशोक का कहना है कि फिलहाल उन्हें के घर से कोई सुसाइड नोट या आत्महत्या करने का किसी भी तरह का सबूत नहीं मिला है।
छह महीने से डिप्रेशन में थे सुशांत
पुलिस अब सुशांत के पड़ोसियों से भी पूछताछ कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार पड़ोसियों का कहना है कि अभिनेता घर में अकेले ही रहते थे। कहा जा रहा है कि वह छह महीनों से डिप्रेशन से जूझ रहे थे, लेकिन इसी को भी यह अंदाजा नहीं था कि वह आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा लेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत के दोस्तों ने उनके कमरे का दरवाजा तोड़ा और देखा कि अभिनेता पंखे से लटके हुए थे।
चार दिन पहले ही हुई मैनेजर की मौत
चार दिन पहले ही सुशांत की मैनेजर दिशा सालियान की भी मुंबई के मलाड में स्थित बिल्डिंग की 14वीं मंजिल की छत से गिरकर मौत हो गई थी। जिसे आत्महत्या बताया जा रहा था। सुशांत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में दिशा को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा था, 'यह बहुत ही दिल दहला देने वाली खबर है। दिशा के परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।'
अक्षय कुमार ने जताया दुख
सुपरस्टार अक्षय कुमार ने दुख जताते हुए अपने एक ट्वीट में लिखा, 'ईमानदारी से इस खबर ने मुझे हैरान और अवाक कर दिया है। मुझे याद है कि मैं छीछोर में सुशांत सिंह राजपूत को देख रहा हूं और अपने दोस्त साजिद को बता रहा हूं कि इसके निर्माता ने फिल्म का कितना मजा लिया है।' उन्होंने आगे लिखा, 'काश मैं इसका हिस्सा होता। ऐसा प्रतिभाशाली अभिनेता... भगवान उनके परिवार को हिम्मत दे।'
अनुपम खेर ने किया सवाल
वहीं बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर भी इस खबर पर बिल्कुल यकीन नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने अपने एक ट्वीट में सुशांत के लिए लिखा, 'मेरे प्यारे सुशांत सिंह राजपूत... आखिर क्यों?... क्यों?'
देखिए अनुपम खेर का ट्वीट
मां के लिए लिखा था आखिरी पोस्ट
सुशांत पिछेल कुछ वक्त से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थे। उन्होंने अपनी आखिरी पोस्ट अपनी मां को याद करते हुए उनके नाम लिखी थी। उन्होंने 10 दिन पहले अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'धुंधला अतीत आंसुओं से गायब होता जा रहा है। पूरे न होने वाले सपने खुशियां ला रहे हैं। एक जल्द बीतने वाली जिंदगी दोनों के बीच सौदेबाजी कर रही। #मां'। सुशांत जब सिर्फ 16 साल के थे तभी उनकी मां का निधन हो गया था।
देखिए सुशांत का आखिरी पोस्ट
मेन्टल डिप्रेशन से जूझ रहे हैं तो यहां से लें मदद
अगर कभी भी किसी के दिमाग में आत्महत्या के विचार आ रहे हैं तो इससे बचने के लिए इस हेल्पलाइन्स नंबर का सहारा लें। इसके लिए AASRA का सहारा लीजिए, उनका नंबर 022-2754-6669 है। आप हैदराबाद में स्थित रोशनी NGO से +914066202000 और COOJ NGO से +918322252525 इस नंबर संपर्क कर सकते हैं। 24X7 काम करने वाले स्नेहा इंडिया फाउंडेशन का नंबर +914424640050 है। वहीं आप वंदरेवाला फाउंडेशन के काउंसलर से 18602662345 इस नंबर पर बात कर सकते हैं।