
सुशांत की फिल्म 'दिल बेचारा' की अभिनेत्री स्वातिका को मिली रेप और एसिड अटैक की धमकी
क्या है खबर?
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
खबर आई है कि इस फिल्म में नजर आने वाली बांग्ला अभिनेत्री स्वातिका मुखर्जी को सोशल मीडिया पर रेप और एसिड अटैक की धमकियां मिल रही हैं।
उन्होंने खुद इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट के जरिए दी है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि इस मामले में दो लोगों को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
झूठी खबर
स्वास्तिका के नाम से चलाई गई झूठी खबर
स्वातिका ने अपनी इस पोस्ट में उन्हें मिलने वाली धमकियों के स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए लिखा, 'सुशांत सिंह राजपूत के निधन के कुछ दिन बाद 26 जून को एक मीडिया रिपोर्ट में मेरे झूठे बयान से रिपोर्ट चलाई गई कि मैंने सुसाइड को आजकल का फैशन बताया है।'
उन्होंने कहा, 'इस खबर की वजह से मुझे लगातार सोशल मीडिया पर रेप और जान से मारने की धमकिया मिलने लगी हैं।'
गिरफ्तार
दोनों आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
39 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, 'इस गलत खबर को बनाने वाले स्मृति न्यूज के पत्रकार शुवम चक्रवर्ती को बर्दमान, बंगाल से गिरफ्तार कर लिया गया है।'
स्वातिका ने बताया, 'रेप और एसिड अटैक की धमकी देने वाले शख्स कौशिक दास को हुगली से पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।'
इसके बाद स्वास्तिका ने कोलकाता पुलिस साइबर डिविजन का शुक्रिया भी अदा किया है। उन्होंने कहा, 'दुष्कर्म, तेजाब हमले जैसी धमकियां देना जघन्य अपराध हैं'
जानकारी
29 जून को दर्ज करवाई थी शिकायत
गौरतलब है कि स्वास्तिका ने 29 जून को उन्हें मिलने वाली धमकियों पर शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरु कर दी और बुधवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
धमकी
रिया चक्रवर्ती को भी मिली थी धमकी
सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने भी सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए बताया था कि उन्हें रेप और मर्डर की धमकियां मिल रही है।
दरअसल, एक महिला ने लिखा था, 'मुझे यकीन है कि तुम्हारा बलात्कार होगा और फिर खून कर दिया जाएगा। वरना तुम आत्महत्या कर लोगी। मैं जल्दी ही कुछ लोगों को तुम्हें मारने के लिए भेजूंगी।'
रिया ने इस पोस्ट में साइबर क्राइम को टैग करते हुए कार्रवाई की अपील की थी।