सुशांत मामला: मुजफ्फरपुर कोर्ट ने सलमान और करण जौहर सहित आठ हस्तियों को भेजा नोटिस- रिपोर्ट
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को तीन महीने से ज्यादा का वक्त बीत गया है, लेकिन अब भी यह गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही। इसी बीच खबर आई है कि सुशांत मामले में मुजफ्फरपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने सलमान खान, करण जौहर और एकता कपूर सहित आठ बॉलीवुड सितारों को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है। जिला अदालत के अनुसार सभी सितारों को खुद या वकील के माध्यम से कोर्ट में अपनी पेशी सुनिश्चित करनी होगी।
7 अक्टूबर अदालत में पेश होंगे सितारे
कुछ समय पहले ही मुजफ्फरपुर के वकील सुधीर ओझा ने सलमान खान, करण जौहर, एकता कपूर, आदित्य चोपड़ा, संजय लीला भंसाली, साजिद नाडियाडवाला, दिनेश विजान और भूषण कुमार पर परिवाद दायर किया था। नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद अदालत ने बॉलीवुड की इन सभी मशहूर हस्तियों के लिए नोटिस जारी कर दिया। इसके अलावा सभी को 7 अक्टूबर को किसी भी स्थिति में अदालत में पेश होने का निर्देश दिया गया है।
सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
गौरतलब है कि सुधीर ओझा का आरोप है कि इन सभी हस्तियों को सुशांत को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया। इसी के चलते उन्होंने 17 जून को इन हस्तियों के खिलाफ IPC की धारा 306, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज करवाया था।
सुधीर ओझा ने दायर की थी रिवीजन अर्जी
8 जुलाई को मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी (CJM) मुकेश कुमार ने इसे उनकी अदालत के अधिकार के क्षेत्र से बाहर का मामला बताते हुए खारिज कर दिया था। इसके बाद सुधीर ने जज अनिल कुमार सिन्हा की अदालत में रिवीजन अर्जी दाखिल की थी। अब इसी ओझा की इसी रिवीजन अर्जी के चलते सितारों को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है। उल्लेखनिय है कि सुशांत 14 जून को बांद्रा इलाके में अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे।
सुशांत मामले में तेजी से जांच कर रही है NCB
गौरतलब है कि सुशांत मामले की जांच के दौरान ड्रग एंगल भी निकलकर सामने आया है। जिसके इस मामले में CBI, प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की भी एंट्री हो गई है। इसी के चलते इस मामले की मुख्य आरोपी और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक सहित कई लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। अब लगातार NCB तेजी से ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड कर रही है।