सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी पर बनने वाली दूसरी फिल्म 'सुशांत' का ऐलान
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर हर किसी के लिए एक गहरा सदमा थी। सुशांत का परिवार, दोस्त, फिल्म इंडस्ट्री और फैंस अब भी इससे उभरने की कोशिश कर रहे हैं। सुशांत की आत्महत्या ने सभी के मन में एक सवाल छोड़ दिया है कि आखिर क्यों उन्होंने ऐसा किया? इस कारण सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड तक हंगामा मचा हुआ है। वहीं, दूसरी ओर अब सुशांत की बायोपिक को लेकर भी खबरें सामने आने लगी हैं।
फिल्म में दिखाई जाएगी इस तरह की कहानी
निर्माता-निर्देशक सनोज मिश्रा ने ऐलान किया है कि वह सुशांत की जिंदगी को पर्दे पर उतारने जा रहे हैं। उन्होंने अपनी इस फिल्म 'सुशांत' ही नाम दिया है। सनोज ने अपनी इस फिल्म को लेकर एक बयान में कहा है कि इसमें उन लोगों की कहानी को दिखाया जाएगा। जो सुशांत सिंह राजपूत की तरह ही आंखों में सपने लिए मुंबई आते हैं, लेकिन बेइज्जती और हैरासमेंट के चलते इसी तरह के गंभीर कदम उठाने को मजबूर हो जाते हैं।
स्टार कास्ट को लेकर नहीं हुआ खुलासा
रिपोर्ट्स के अनुसार, 'श्रीनगर', 'नवाब', 'लफंगे' और 'गांधीगिरी' जैसी फिल्में बनाने वाले सनोज मिश्रा और रोड प्रोडक्शन मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस भी करेंगे। हालांकि, फिलहाल इस फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
विजय शेखर गुप्ता भी कर चुके हैं सुशांत की बायोपिक का ऐलान
गौरतलब है कि सनोज से पहले विजय शेखर गुप्ता भी सुशांत की जिंदगी पर फिल्म बनाने का ऐलान कर चुके हैं। उन्होंने अपनी फिल्म 'सुसाइड ऑर मर्डर' का एक पोस्टर जारी करते हुए इस फिल्म की जानकारी दी थी। उन्होंने अपनी इस फिल्म की स्टार कास्ट पर भी चर्चा करते हुए बताया था कि इसमें वह सुशांत के लिए एक चेहरे को कास्ट करने वाले है, जिसे वह फाइनल भी कर चुके हैं।
हर किसी के सदमा है सुशांत की मौत
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह सिर्फ 34 साल के थे। उनका इस तरह अचानक दुनिया से चले जाना हर किसी के लिए एक गहरा सदमा है। वहीं, पुलिस फिलहाल इस मामले में बारीकी से जांच कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत पिछले छह महीनों से डिप्रेशन का इलाज करवा रहे थे। कुछ दिनों से उन्होंने अपनी दवाईयां लेना भी छोड़ दिया था।