
फिल्म 'कंगुवा' का टीजर हुआ रिलीज, आमने-सामने दिखे सूर्या और बॉबी देओल
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता सूर्या पिछले लंबे वक्त से अपनी आने वाली फिल्म 'कंगुवा' को सुर्खियों में बने हुए हैं।
यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि इसके जरिए अभिनेत्री दिशा पाटनी तमिल सिनेमा में कदम रखने जा रही हैं। फिल्म में बॉबी देओल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
प्रशंसक पिछले कुछ दिनों से फिल्म की एक झलक देखने का इंतजार कर रहे थे, जो खत्म हो चुका है। दरअसल, 'कंगुवा' का टीजर सामने आ चुका है।
कंगुवा
38 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
'कंगुवा' को 38 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। ऐसा पहली बार होगा, जब कोई तमिल फिल्म 38 भाषाओं में दर्शकों के बीच आएगी।
फिल्म में सूर्या और बॉबी कभी नहीं देखे गए अवतार में नजर आएंगे, जिसकी झलक सामने आए टीजर में साफ दिख रही है।
'कंगुवा' इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
फिल्म के निर्देशन की कमान शिव ने संभाली है।
ट्विटर पोस्ट
'कंगुवा' का टीजर हुआ रिलीज
Here’s the phenomenon 🗡️#Kanguva Sizzle Tease is here
— UV Creations (@UV_Creations) March 19, 2024
🔗 https://t.co/RWIXkOxq1T#KanguvaSizzle 🦅 @Suriya_offl @DishPatani @thedeol @directorsiva @ThisIsDSP @StudioGreen2 @GnanavelrajaKe @UV_Creations @KvnProductions @PenMovies @jayantilalgada @NehaGnanavel @Dhananjayang… pic.twitter.com/CKN5tnmHuW