Page Loader
सुरवीन चावला को देना पड़ा था निर्देशक को धक्का, सुनाया कास्टिंग काउच का किस्सा
सुरवीन चावला कई बार हुईं कास्टिंग काउच का शिकार (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@surveenchawla)

सुरवीन चावला को देना पड़ा था निर्देशक को धक्का, सुनाया कास्टिंग काउच का किस्सा

May 30, 2025
11:49 am

क्या है खबर?

इन दिनों वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस' का चौथा सीजन चर्चा में है, जाे रिलीज हो चुका है। सीरीज से जुड़े कलाकार इसके प्रचार-प्रसार के लिए खूब इंटरव्यू दे रहे हैं। इस सीजन में अभिनेत्री सुरवीन चावला की एंट्री भी हुई है। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में सुरवीन ने न सिर्फ इंडस्ट्री में होने वाले कास्टिंग काउच पर एक बड़ा खुलासा किया, बल्कि अपने बचपन के दिनों का एक डरावना किस्सा भी सुनाया। आइए जानें क्या बोलीं सुरवीन।

आपबीती

बाइक पर बैठकर गंदी हरकतें करने लगा शख्स- सुरवीन

हॉटरफ्लाई के द मेल फेमिनिस्ट से सुरवीन बोलीं, "मुझे अब भी याद है एक सांवला-सा सरदार पगड़ी पहने साइकिल चला रहा था। उसने मुझे अपने पास बुलाया और जैसे ही मैं चलने लगी, मैंने देखा कि वह अपनी पैंट से कुछ बाहर निकाल रहा है। फिर वह बाइक पर बैठकर गंदी हरकतें करने लगा। मैंने बस यू-टर्न लिया और भाग गई, यह सोचकर कि कुछ डरावना हो रहा है।" सुरवीन के मुताबिक, उस वक्त वो नौंवीं कक्षा में थीं।

बुरा अनुभव

...जब सुरवीन हुईं कास्टिंग काउच की शिकार

सुरवीन बोलीं, "मैंने इंडस्ट्री में कई बार कास्टिंग काउच का अनुभव किया होगा। एक बार मुंबई की वीरा देसाई रोड पर निर्देशक से मीटिंग हुई, जो मुझे गेट तक छोड़ने आया। हमारे बीच पेशेवर बातें हुईं। मैं शादीशुदा थी तो मैंने अपने पति के बारे में भी उसे बताया। मीटिंग खत्म होने के बाद दरवाजे पर मैं उसे बाय कर रही थी तो उसने झुककर मुझे किस करने की कोशिश की। मैंने उसे धक्का दिया और वहां से चली गई।"

असर

सुरवीन के दिमाग में बैठ गई बचपन वाली घटना

सुरवीन ने कहा, "बचपन में मेरे साथ हुई इस घटना ने मुझे अंदर से झकझोर दिया था। इस तरह की घटनाएं लड़कियों के मन में डर और उलझन पैदा करती हैं। इनका असर बहुत लंबे समय तक रहता है।" अभिनेत्री ने कास्टिंग काउच पर कहा, "लोग मान लेते हैं कि काम पाने के लिए ये सब तो झेलना पड़ेगा, लेकिन ये बहुत गलत है। लड़कियों को हिम्मत से काम लेना चाहिए और ऐसे घटिया लोगों का पर्दाफाश करना चाहिए।"

करियर

एक नजर सुरवीन के सफरनामा पर

सुरवीन ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी। उन्होंने 'एक खिलाड़ी एक हसीना' नाम के डांस रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया, जहां उन्होंने अपने डांस से दर्शकों को अपना दीवाना बनाया। एक ओर जहां उन्होंने पंजाबी सिनेमा में नाम कमाया, वहीं साउथ की फिल्मों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। 'हेट स्टोरी 2' और अक्षय कुमार अभिनीत 'वेलकम बैक' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी उन्हें देखा गया और फिर सुरवीन ने OTT पर भी अपनी धाक जमाई।