ऑस्कर की रेस में एक और भारतीय फिल्म, 'सूराराई पोटरू' हुई शामिल
दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर अभिनेता सूर्या के अभिनय से सजी फिल्म 'सूराराई पोटरू' 2020 में सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली पहली तमिल फिल्म थी। सुधा कोंगारा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से शानदार प्रतिक्रिया हासिल हुई है। अब खबर आई है कि यह फिल्म एकेडमी अवॉर्ड (ऑस्कर) की रेस में शामिल हो गई है। हालांकि, फिलहाल ऑस्कर ने अपनी नॉमिनीज की लिस्ट जारी नहीं की है।
सूर्या के करीबी दोस्त ने दी ऑस्कर में शामिल होने की जानकारी
इस फिल्म को ऑस्कर के लिए बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस और डायरेक्टर सहित विभिन्न कैटेगरी में चुना गया है। फिल्म के ऑस्कर में शामिल होने की जानकारी देते हुए 2डी एंटरटेनमेंट के CEO और सूर्या के करीबी दोस्त राजशेखर पांडियन ने अपनी खुशी जताते हुए एक ट्वीट भी किया है। फिल्म के लिए खुशी जाहिर करते हुए डिजिटल प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने भी राजशेखर के इस ट्वीट को रीट्वीट किया है।
ट्विटर पर दी कैटेगरी की जानकारी
राजशेखर ने ट्वीट में लिखा, 'गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं! सूराराई पोटरू को बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट ओरिजनल स्कोर अन्य श्रेणियों में जनरल श्रेणी के तहत ऑस्कर में शामिल किया गया है।' उन्होंने इसमें आगे लिखा, 'फिल्म को आज एकेडमी स्क्रीनिंग के लिए उपलब्ध करवाया गया है।' अब सोशल मीडिया पर राजशेखर का यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। वहीं, सूर्या के फैंस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
यहां देखिए ट्वीट
बदलाव के कारण सूर्या की फिल्म को मिली ऑस्कर में जगह
कोरोना के कहर को देखते हुए इस साल ऑस्कर ने अपने नियमों में बदलाव करते हुए उन फिल्मों को भी सम्मानित करने का फैसला लिया, जिन्हें सीधा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है। इसमें 'सूराराई पोटरू' भी अपन जगह बनने में सफल रही। इस फिल्म में सूर्या के अलावा परेश रावल, अपर्णा बालामुरली और मोहन बाबू जैसे सितारे भी अहम किरदार निभाते हुए दिखे। सूर्या ने इस फिल्म में सह-निर्माता के तौर पर भी काम किया है।
शानदार है फिल्म की कहानी
गौरतलब है कि इस फिल्म को 12 नवंबर, 2020 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था। दर्शकों ने फिल्म में खासतौर पर सूर्या के अभिनय को काफी पसंद किया था। फिल्म में एक ऐसे एयरफोर्स ऑफिसर की कहानी पेश की गई है जो अपने गांव के लोगों की मदद करने के लिए अपनी एयरलाइन खोल लेता है। यह फिल्म एयर डेक्कन के फाउंडर गोपीनाथ की जिंदगी पर आधारित मानी जा रही है।
ये भारतीय फिल्में भी हैं ऑस्कर की रेस में शामिल
भारत से ऑस्कर के लिए नामांकित होने वाली 'सूराराई पोटरू' पहली फिल्म नहीं है। बल्कि, इससे पहले सयानी गुप्ता की 'शेमलेस', मलयालम फिल्म 'जलीकट्टू' और विद्या बालन की 'नटखट' भी अलग-अलग श्रेणियों में ऑस्कर की रेस में शामिल हो चुकी है। बता दें कि ऑस्कर का आयोजन हर साल फरवरी के आखिरी हफ्ते में किया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना कारण यह अब 25 अप्रैल, 2021 में आयोजित होंगे।