
सूर्या की 'कंगुवा' को मिली रिलीज तारीख, आलिया भट्ट की 'जिगरा' से होगा सामना
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता सूर्या पिछले लंबे वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'कंगुवा' को सुर्खियों में हैं।
यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि इसके जरिए अभिनेत्री दिशा पाटनी तमिल सिनेमा में कदम रखने जा रही हैं। फिल्म में बॉबी देओल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
अब 'कंगुवा' की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है।
यह फिल्म इस साल दशहरा के खास मौके पर यानी 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
कंगुवा
38 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
बॉक्स ऑफिस पर 'कंगुवा' का सामना आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' से होगा। फिल्म में आलिया न सिर्फ अभिनय कर रही हैं, बल्कि वह फिल्म की सह-निर्माता भी हैं।
वहीं 'कंगुवा' को 38 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। ऐसा पहली बार होगा, जब कोई तमिल फिल्म 38 भाषाओं में दर्शकों के बीच आएगी।
फिल्म में सूर्या और बॉबी कभी नहीं देखे गए अवतार में नजर आएंगे। इसके निर्देशन की कमान शिव ने संभाली है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Ready yourselves to welcome the Warrior King 👑
— Studio Green (@StudioGreen2) June 27, 2024
Our #Kanguva is set to conquer your hearts and screens from October 10, 2024 🗡️🏹#KanguvaFromOct10 🦅@Suriya_offl @DishPatani @thedeol @directorsiva @ThisIsDSP #StudioGreen @GnanavelrajaKe @vetrivisuals @supremesundar… pic.twitter.com/tyLEmftbZl