सूर्या की 'कंगुवा' की रिलीज आगे खिसकी, अब आलिया भट्ट की 'जिगरा' से नहीं होगा सामना
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता सूर्या पिछले लंबे वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'कंगुवा' को सुर्खियों में हैं। यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि इसके जरिए अभिनेत्री दिशा पाटनी तमिल सिनेमा में कदम रखने जा रही हैं। इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता बॉबी देओल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। 'कंगुवा' 10 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब निर्माताओं ने इसकी रिलीज आगे खिसका दी है।
38 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
अब 'कंगुवा' 14 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माताओं ने फिल्म का मोशन पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'गर्व और गौरव की लड़ाई, जिसे दुनिया देखेगी। 'कंगुवा'का शक्तिशाली शासन 14-11-24 से स्क्रीन पर छाने वाला है।' अब बॉक्स ऑफिस इस फिल्म का आलिया भट्ट की 'जिगरा' से नहीं होगा, जो 11 अक्टूबर को रिलीज होगी। 'कंगुवा' को 38 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। ऐसा पहली बार होगा, जब कोई तमिल फिल्म 38 भाषाओं में दर्शकों के बीच आएगी।