
सूर्या की 'कंगुवा' का नया पोस्टर जारी, इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
मशहूर अभिनेता सूर्या पिछले कुछ दिनों से अपनी आने वाली फिल्म 'कंगुवा' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
इसमें उनकी जोड़ी पहली बार दिशा पाटनी के साथ बनी है, जिसे देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं।
अब गुरुवार (20 जुलाई) को निर्माताओं ने 'कंगुवा' का पहला पोस्टर जारी कर दिया है।
UV क्रिएशन्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर 'कंगुवा' का पोस्टर जारी किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हर निशान एक कहानी लेकर आता है। राजा आता है।'
कंगुवा
23 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म
सूर्या और दिशा की फिल्म 'कंगुवा' 23 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म में सूर्या कभी नहीं देखे गए अवतार में नजर आएंगे।
यह फिल्म 3D में 10 भाषाओं में दर्शकों के बीच आएगी।
'कंगुवा' का निर्देशन शिवा ने किया है, जबकि फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।
'कंगुवा' में भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता योगी बाबू भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Each scar carries a story!
— UV Creations (@UV_Creations) July 20, 2023
The King arrives 👑#GlimpseOfKanguva on 23rd of July! @Suriya_offl @DishPatani @directorsiva @ThisIsDSP @StudioGreen2 @kegvraja @UV_Creations @saregamasouth@KanguvaTheMovie #Kanguva 🦅 pic.twitter.com/townT6PTqr