
सूर्या और दिशा पाटनी की 'कंगुवा' का नया पोस्टर जारी, दिखा धांसू अवतार
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता सूर्या पिछले लंबे वक्त से अपनी आने वाली फिल्म 'कंगुवा' को लेकर चर्चा में हैं।
यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि इसके जरिए बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी तमिल सिनेमा में कदम रखने जा रही हैं।
इसमें बॉबी देओल भी अहम भूमिका निभाते दिखाई देंगे।
इस बीच अब निर्माताओं ने 'कंगुवा' का नया पोस्टर सामने आ चुका है, जिसमें सूर्या का धांसू अवतार देखने को मिल रहा है।
कंगुवा
38 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
फिल्म में सूर्या कभी नहीं देखे गए अवतार में नजर आएंगे, जिसकी झलक सामने आए पोस्टर में साफ दिख रही है।
निर्माताओं ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'समय से भी मजबूत नियति। भूत, वर्तमान और भविष्य। सब एक ही नाम की प्रतिध्वनि करते हैं 'कंगुवा'।'
फिलहाल इस फिल्म की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
'कंगुवा' को 38 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। ऐसा पहली बार होगा, जब कोई तमिल फिल्म 38 भाषाओं में दर्शकों के बीच आएगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
A Destiny Stronger Than Time ⏳
— Studio Green (@StudioGreen2) January 16, 2024
The past, present and future.
All echo one name! #Kanguva 🦅
Here is the #KanguvaSecondLook ⚔️@Suriya_offl @DishPatani @directorsiva @ThisIsDSP @GnanavelrajaKe @UV_Creations @KvnProductions @NehaGnanavel @saregamasouth pic.twitter.com/9iwoiZuiOq