'कंगुवा' के सेट पर सूर्या को लगी चोट, कंधे पर गिरा कैमरा; रोकी गई शूटिंग
क्या है खबर?
अभिनेता सूर्या इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'कंगुवा' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसका निर्देशन सिरुथाई शिवा कर रहे हैं।
शूटिंग का आखिरी शेड्यूल चेन्नई में फिल्माया जा रहा है, जहां निर्माताओं ने एक भव्य सेट तैया किया है।
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, 'कंगुवा' की शूटिंग के दौरान एक कैमरा अपना नियंत्रण खो बैठा और वह सूर्या पर गिर गया। इससे उन्हें चोट आ गई है।
सूर्या का सिर सुरक्षित रहा क्योंकि चोट उनके कंधे पर लगी है।
रिपोर्ट
रोक दी गई फिल्म की शूटिंग
सूर्या को चोट लगने के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। अब प्रशंसक अभिनेता के ठीक होने के लिए अपनी प्रार्थनाएं भेज रहे हैं।
'कंगुवा' अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'कंगुवा' को लगभग 38 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का 3D और IMAX संस्करण भी सिनेमाघरों में रिलीज होगा।
ऐसा पहली बार होगा, जब कोई तमिल फिल्म 38 भाषाओं में दर्शकों के बीच आएगी।
कंगुवा
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
'कंगुवा' में सूर्या कभी नहीं देखे गए अवतार में नजर आएंगे, जिसकी झलक सामने आए पोस्टर में साफ दिख रही है।
'कंगुवा' में सूर्या के साथ दिशा पाटनी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं, जो इससे तमिल सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं।
बॉबी देओल भी इस फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। 'कंगुवा' में योगी बाबू भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
इस फिल्म को स्टूडियो ग्रीन के.ई. ज्ञानवेलराजा ने यूवी क्रिएशंस वामसी-प्रमोद के सहयोग से बनाया है।