'कंगुवा' का ट्रेलर जारी, सूर्या और बॉबी देओल के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता सूर्या पिछले लंबे वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'कंगुवा' को सुर्खियों में हैं।
यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि इसके जरिए अभिनेत्री दिशा पाटनी तमिल सिनेमा में कदम रखने जा रही हैं। फिल्म में बॉबी देओल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
अब निर्माताओं ने 'कंगुवा' का धमाकेदार ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें सूर्या और बॉबी जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं।
टीजर में दोनों आमने-सामने दिख रहे हैं।
कंगुवा
10 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
'कंगुवा' को 38 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। ऐसा पहली बार होगा, जब कोई तमिल फिल्म 38 भाषाओं में दर्शकों के बीच आएगी।
फिल्म में सूर्या और बॉबी कभी नहीं देखे गए अवतार में नजर आएंगे। इसके निर्देशन की कमान शिव ने संभाली है।
'कंगुवा' इस साल दशहरा के खास मौके पर यानी 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' से होगा।
ट्विटर पोस्ट
सूर्या ने साझा किया ट्रेलर
Incredibly proud of all that we have done together as a team, thank you, have a very very happy birthday dearest Siva!! Here’s our #Kanguvatrailer for you dear all!https://t.co/QomY66vsLZ #Kanguva @directorsiva @ThisIsDSP @DishPatani @vetrivisuals @StudioGreen2 @saregamasouth
— Suriya Sivakumar (@Suriya_offl) August 12, 2024