सुरभि ज्योति इस दिन करेंगी बॉयफ्रेंड सुमित सूरी से शादी, जिम कॉर्बेट से साझा कीं तस्वीरें
क्या है खबर?
छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री सुरभि ज्योति पिछले कुछ दिनों से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि वह जल्द दुल्हन बनने वाली हैं।
सुरभि कल यानी 27 अक्टूबर को उत्तराखंड में अपने बॉयफ्रेंड सुमित सूरी के साथ शादी के बंधन में बंधने को तैयार है।
अब सुरभि ने सुमित के साथ अपनी शादी की घोषणा कर दी है। अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर सुमित के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं।
तस्वीरें
हम अपनी यात्रा शुरू करने जा रहे हैं- सुरभि
सुरभि और सुमित ने जिम कॉर्बेट से अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'ये जड़ें गहरी हैं और इनमें धूप, बारिश और शालीनता की कहानियां छिपी हैं। सुमित और मैंने प्रकृति की पवित्र छत्रछाया में अपनी यात्रा शुरू करने का फैसला लिया है। उन पेड़ों का सम्मान करते हुए जो ऊंचे खड़े हैं और हमें संपूर्ण रखते हैं।'
तस्वीरों में सुरभि पटियाला सूट पहने हुए नजर आ रही हैं, वहीं सुमित ने कुर्ता पहना हुआ है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
Surbhi jyoti literally know how to look differently beautiful and gorgeous!!!!MY PUNJABI GIRL CHOSE TO WEAR PUNJABI OUTFIT AND STYLING HERSELF LIKE THAT.
— a (@muskurahatein_) October 26, 2024
P R E T T I E S T 🫶🏼🫶🏼🫶🏼 pic.twitter.com/cgDNeYajt9