LOADING...
शो 'कॉलेज रोमांस' के खिलाफ जांच पर रोक, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द किया अश्लीलता का मामला 
सुप्रीम कोर्ट ने रद्द किया TVF के खिलाफ अश्लीलता का मामला (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@oyemanjot)

शो 'कॉलेज रोमांस' के खिलाफ जांच पर रोक, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द किया अश्लीलता का मामला 

Mar 19, 2024
01:10 pm

क्या है खबर?

TVF का शो 'कॉलेज रोमांस' पिछले काफी समय से चर्चा में है। दिल्ली हाई कोर्ट की जज ने इसे अश्लील बताया था। इसके साथ उन्होंने FIR का आदेश भी दिया था। हाई कोर्ट ने कहा था कि सीरीज में इस्तेमाल की गई भाषा युवाओं के दिमाग को भ्रष्ट करने वाली है, जिसके बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। ताजा खबर यह कि सुप्रीम कोर्ट ने 'कॉलेज रोमांस' के लिए TVF के खिलाफ अश्लीलता का मामला रद्द कर दिया है।

रिपोर्ट

'कॉलेज रोमांस' का 2018 में आया था पहला सीजन

बार एंड बेंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब 'कॉलेज रोमांस' के खिलाफ जांच नहीं होगी। सुप्रीम कोर्ट ने TVF के खिलाफ अश्लीलता का मामला रद्द कर दिया है। 'कॉलेज रोमांस' के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं। फिलहाल इसका चौथा सीजन पर खूब बवाल मचा हुआ है। सीरीज का पहला सीजन 2018 में सोनी लिव पर आया था।। यह सीरीज अपूर्व अरोरा, गगन अरोरा और केशव साधना जैसे सितारों से सजी है। 2022 में इसका तीसरा सीजन आया।

ट्विटर पोस्ट

TVF ने ली राहत की सांस