मलयालम अभिनेता सिद्दीकी को रेप मामले में मिली अग्रिम जमानत, कोर्ट ने बताई शिकायतकर्ता की गलती
यौन उत्पीड़न मामले में मलयालम अभिनेता सिद्दीकी को सुप्रीम कोर्ट ने 19 नवंबर यानी मंगलवार को बड़ी राहत दी है। उन पर अभिनेत्री से रेप करने का आरोप लगा है और अब सुप्रीम कोर्ट में उन्हें इस बाबत अग्रिम जमानत दे दी है। सुनवाई में कोर्ट ने फिर सवाल उठाया कि शिकायतकर्ता को पुलिस शिकायत दर्ज करने में 8 साल क्यों लगे, जबकि कथित अपराध साल 2014 में हुआ था।
कोर्ट ने अभिनेता को दिया जांच में सहयोग करने का आदेश
जस्टिस बेला एम त्रिवेदी और सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने कहा कि दिग्गज अभिनेता को अपना पासपोर्ट जमा करना होगा और जांच अधिकारी के साथ जांच में सहयोग करना होगा। कोर्ट ने इस बात पर गौर किया कि मामले में शिकायत अगस्त में दर्ज की गई थी, कथित घटना के 8 साल बाद। कोर्ट ने शिकायतकर्ता से सवाल पूछा कि वह अब तक चुप क्यों थीं। फेसबुक पर पोस्ट करने का साहस था, पुलिस स्टेशन जाने का नहीं?
सिद्दीकी के वकील ने रेप के आरोप को बताया झूठा
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि शिकायतकर्ता 8 साल तक पुलिस के पास नहीं गई और उसने हेमा समिति को भी कथित हमले की सूचना नहीं दी। उधर सुनवाई के दौरान सिद्दीकी के वकील ने भी यौन उत्पीड़न के आरोपों से इनकार किया और दावा किया कि वह कथित पीड़िता से कभी अकेले नहीं मिले। उन्होंने यह भी दलील दी कि रेप का आरोप झूठा है। सिद्दीकी पर ये आरोप हेमा समिति की रिपोर्ट साेमने आने के बाद लगाए गए थे।
केरल हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी जमानत याचिका
बता दें कि केरल पुलिस ने जांच में सिद्दीकी की ओर से सहयोग की कमी का आरोप लगाया है। अपनी स्थिति रिपोर्ट में केरल पुलिस के विशेष जांच दल (SIT) ने आरोप लगाया कि दिग्गज अभिनेता जांच में बाधा डाल रहे हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट करने के अलावा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी नष्ट कर दिया। 4 सितंबर को केरल हाईकोर्ट ने दुष्कर्म के मामले में सिद्दीकी की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया था।
मांग पूरी नहीं की तो किया रेप- अभिनेत्री
सिद्दीकी के खिलाफ पुलिस मामला एक अभिनेत्री की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया था, जिसने उन पर 2016 में तिरुवनंतपुरम के एक सरकारी होटल में यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। अभिनेत्री शुरुआत में शिकायत दर्ज करने में झिझक रही थी। उन्होंने राज्य के पुलिस प्रमुख को ईमेल करके आरोप लगाया कि तमिल फिल्म में भूमिका के बदले में यौन संबंधों की मांग करने से इनकार करने पर सिद्दीकी ने उनके साथ रेप को अंजाम दिया।
कौन हैं सिद्दीकी?
सिद्दीकी मलयालम सिनेमा का लोकप्रिय चेहरा रहे हैं। वह अब तक लगभग 350 फिल्मों में दिख चुके हैं। रोमांटिक हीरो से लेकर विलेन तक उन्होंने हर तरह की भूमिकाएं निभाई हैं। उन्हें केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड और नंदी स्पेशल जूरी अवॉर्ड भी मिल चुका है। वह अभिनय के साथ-साथ निर्देशन और फिल्म निर्माण में भी सक्रिय रहे हैं। 1988 में सिद्दीकी ने 'न्यू डेली' नाम की एक बॉलीवुड फिल्म में भी काम किया था, जिसके हीरो जितेंद्र थे।