मशहूर अभिनेता सिद्दीकी पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, देना पड़ा इस पद से इस्तीफा
मलयालम सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री रेवती संपत ने मलयालम अभिनेता और एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) के महासचिव सिद्दीकी पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। अभिनेत्री ने आरोप लगाया कि यह घटना तब हुई, जब वह 21 साल की थीं। रेवती ने बताया कि सिद्दीकी ने पहली बार उनसे फेसबुक पर संपर्क किया था। अब खबर है कि सिद्दीकी ने यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच एसोसिएशन AMMA के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है।
24 अगस्त को लगा था आरोप
एक टीवी चैनल से बात कर वरिष्ठ अभिनेता ने कहा कि उन्होंने संगठन के अध्यक्ष मोहनलाल को अपना त्यागपत्र भेज दिया है। सिद्दीकी ने कहा, "हां। मैंने संगठन के अध्यक्ष मोहनलाल को अपना आधिकारिक इस्तीफा सौंप दिया है। वजह यह कि मेरे खिलाफ आरोप थे, इसलिए मैंने पद पर बने रहने का फैसला नहीं किया और इस्तीफा दे दिया। रेवती ने 24 अगस्त को आरोप लगाया था कि सिद्दीकी ने फिल्म पर चर्चा के बहाने उसका यौन शोषण किया था।
21 की उम्र में महिला का हुआ उत्पीड़न
अभिनेत्री ने कहा था, "12वीं पूरी करने के बाद मेरे साथ एक भयानक घटना हुई। सिद्दीकी ने मुझे फेसबुक पर संदेश भेजे थे। मैंने एक फिल्म पर चर्चा करने के लिए उनसे मुलाकात की थी। उस समय मैं 21 साल की थी। उन्होंने मुझसे 'मोल' बुलाया, जो केरल में अक्सर एक युवा लड़की या बेटी के लिए उपयोग किया जाता है। उस समय उन्होंने मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से यौन उत्पीड़न किया।"
मानसिक और पेशेवर जीवन हुआ प्रभावित
रेवती ने आगे कहा, "उस वक्त उन्होंने ऐसा बर्ताव किया जैसे कुछ हुआ ही नहीं था। इस घटना ने मेरे मानसिक और पेशेवर जीवन को बेहद प्रभावित किया। इस बारे में बोलने में मुझे बहुत समय लगा।" सिद्दीकी पर ये आरोप तब लगा है, जबकि आजकल हेमा समिति की रिपोर्ट के चलते मलयालम इंडस्ट्री में हंगामा बरपा हुआ है। दरअसल, ये मलयालम सिनेमा में महिलाओं के साथ यौन शोषण, लैंगिक भेदभाव और अमानवीय व्यवहार को लेकर बड़े खुलासे करती है।
किसी परिचय के मोहताज नहीं सिद्दीकी
सिद्दीकी मलयालम सिनेमा का लोकप्रिय चेहरा रहे हैं। वह अब तक लगभग 350 फिल्मों में दिख चुके हैं। रोमांटिक हीरो से लेकर विलेन तक उन्होंने हर तरह की भूमिकाएं निभाई हैं। उन्हें केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड और नंदी स्पेशल जूरी अवॉर्ड भी मिल चुका है। वह अभिनय के साथ-साथ निर्देशन और फिल्म निर्माण में भी सक्रिय रहे हैं। 1988 में सिद्दीकी ने 'न्यू डेली' नाम की एक हिंदी फिल्म में भी काम किया था, जिसके हीरो जितेंद्र थे।