इस दिन अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है विजय की 'मास्टर'
तमिल फिल्म इंडस्ट्री के लिए 2021 की शुरुआत काफी शानदार रही है। मकर संक्रांति/पोंगल के मौके पर 13 जनवरी को सुपरस्टार विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मास्टर' रिलीज की गई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब तक करीब 225 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है। अब खबर आई है कि यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है। जिसके लिए रिलीज डेट भी फाइनल की जा चुकी है।
29 जनवरी को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी फिल्म
लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस जबरदस्त एक्शन ड्रामा फिल्म को 29 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। अब इसे लेकर सुपरस्टार विजय का कहना है, "मैं खुश हूं कि भारत और दुनियाभर के फैंस अब अमेजन प्राइम पर इस आनंद ले पाएंगे।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे यकीन है दर्शकों को जॉन और भवानी के बीच की ये जंग एक शानदार अनुभव देगी।" बता दें कि इस फिल्म को Xavier Britto द्वारा निर्मित किया गया है।
जानिए क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म में विजय ने एक शराबी प्रोफेसर जॉन दुरैराज का किरदार निभाया है। कहानी उन्हीं के इर्द-गिर्द घूमती दिखती है। उन्हें एक जुवेनाइल स्कूल में भेज दिया जाता है, जहां जॉन का सामना भवानी (विजय सेतुपति) से होता है। वह एक खतरनाक गैंगस्टर है, जो उस स्कूल के बच्चों का अपने आपराधिक कामों के लिए इस्तेमाल करता है। फिल्म में विजय और विजय सेतुपति के बीच शानदार एक्शन दिखाई दिया।
फिल्म के लिए फैंस के बीच दिखा जबरदस्त क्रेज
इस फिल्म के लिए देशभर के दर्शकों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। इसे तमिल भाषा में शूट करने के अलावा तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में डब भी किया गया है। हालांकि, फिल्म के लिए फैंस की दीवानगी को देखते हुए मेकर्स इसे हिन्दी भाषा में भी डब कर चुके हैं। लॉकडाउन के बाद दोबारा खुले सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली यह अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है।
फिल्म में दिखे ये सितारे
पहले यह फिल्म 9 अप्रैल, 2020 को रिलीज होनी थी, लेकिन कोरोना के कारण फिल्म का काम पूरा नहीं हुआ और 13 जनवरी, 2021 को रिलीज हुई। फिल्म में मालविका मोहनन, शांतनु भाग्यराज, एंड्रिया जेरेमिया और अर्जुन दास जैसे सितारे भी अहम किरदारों में हैं।