Page Loader
सनी सिंह की नई फिल्म 'अमर प्रेम की प्रेम कहानी' का हुआ ऐलान, पहला पोस्टर जारी
सनी सिंह की नई फिल्म का हुआ ऐलान (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@mesunnysingh)

सनी सिंह की नई फिल्म 'अमर प्रेम की प्रेम कहानी' का हुआ ऐलान, पहला पोस्टर जारी

Sep 17, 2024
11:20 am

क्या है खबर?

सनी सिंह को आखिरी बार फिल्म 'वाइल्ड वाइल्ड पंजाब' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई। इस फिल्म में वरुण शर्मा, जस्सी गिल और मनजोत सिंह जैसे सितारे भी नजर आएंगे। यह फिल्म 10 जुलाई, 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। अब सनी ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'अमर प्रेम की प्रेम कहानी' है। इस फिल्म में सनी के साथ अभिनेता आदित्य सील भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

अमर प्रेम की प्रेम कहानी

रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा

'अमर प्रेम की प्रेम कहानी' का पहला पोस्टर भी सामने आ गया है, जिसमें सनी और आदित्य की झलक दिख रही है। फिल्म की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है। यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर दस्तक देने वाली है। इस फिल्म को आप 4 अक्टूबर, 2024 से जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। हार्दिक गज्जर ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है। ज्योति देशपांडे इस फिल्म की निर्माता हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर